सावधान ! सरकार नहीं चला रही फ्री लैपटॉप स्कीम, लालच में न आएं वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

Published : Jun 03, 2023, 03:53 PM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 04:23 PM IST

टेक डेस्क : आजकल साइबर क्राइम के तरीके बदल गए हैं। आए दिन कोई न कोई साइबर अपराधियों के निशाने पर आ रहा है। अब भारत सरकार के नाम पर एक स्कैम इंटरनेट पर तेजी से चल रहा है। फ्री लैपटॉप स्कीम के नाम पर स्कैमर्स छात्रों को अपने झांसे में ले रहे हैं।

PREV
16

साइबर क्रिमिनल ने ठगी का नया तरीका निकाल लिया है। स्टूडेंट्स से यह कहा जा रहा है कि सरकार फ्री लैपटॉप बांट रही है। यह पूरी तरह गलत है। ऐसे किसी भी मैसेज के लिंक पर क्लिक करने से बचें। PIB फैक्ट चेक ने बैकग्राउंड वेरिफिकेशन भी किया है। आपकी जरा सी लालच अकाउंट को खाली कर सकता है। बैंक अकाउंट को स्कैमर्स सफाचट कर सकते हैं।

26

इंटरनेट पर एक स्कीम सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें लिखा गया है, 'प्राइम मिनिस्टर फ्री लैपटॉप स्कीम 2023-24.' PIB फैक्ट चेक ने इस फेक पोस्टर को स्पॉट किया गया है। ट्विटर पर PIB ने इसे कंफर्म भी कर दिया है कि शिक्षा मंत्रालय की तरफ से फ्री लैपटॉप की कोई स्कीम नहीं चल रही है।

36

इस फेक पोस्टर में दावा किया गया है कि देश के किसी भी राज्य के छात्र सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर का फायदा उठाने के लिए उनसे कुछ डिटेल्स मांगी गई है। एक फेक सरकारी वेबसाइट भी लिंक किया गया है।

46

इस फेक मैसेज में लिखा है- 'भारत सरकार सभी राज्यों के लिए प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप स्कीम चला रही है। सभी योग्य छात्र फ्री लैपटॉप स्कीम का फायदा उठाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.pmflsgovt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।'

56

सेमेस्टर के सभी स्टूडेंट्स इस फ्री लैपटॉप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। छात्रों को एकेडमिक ईयर 2023-24 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरना है।'

66

यह पूरा फेक मैसेज इंग्लिश में है। इसमें काफी गलतियां भी हैं। इसे देखकर ही आसानी से समझा जा सकता है कि यह फेक है। इसमें यह भी लिखा है कि 'सरकार स्टूडेंट्स को Lenovo Intel Celeron Dual Core लैपटॉप देगी। इसकी राशि बैंक अकाउंट में दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

एंड्रॉयड यूजर्स ध्यान दें ! WhatsApp पर भूलकर भी न करें ये छोटी सी गलती, वरना...

कहीं आप भी न हो जाएं कंगाल ! फर्जी ऐप्स की इस तरह करें पहचान, बचाएं अपनी डिवाइस

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories