फ्रिज को लगातार चलाना कितना सही... बीच-बीच में बंद कर देना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानिए
टेक डेस्क : आज करीब-करीब हर घर में फ्रिज पाया जाता है। कई घरों में फ्रिज लगातार चलता रहता है, जबकि कुछ लोग इसे बीच में एक-दो घंटे के लिए बंद भी कर देते हैं। लेकिन दोनों में क्या सही है और क्या गलत, आइए जानते है…
फ्रिज के अंदर एक चैंबर जैसा होता है, जहां खाना रखा जाता है। जब तक फ्रिज में करंट जाता है, तब तक कंप्रेसर काम करता है और कूलिंग की प्रक्रिया जारी रहती है। कुछ देर बंद करने के बाद भी फ्रिज अपनी डिजाइन की वजह से ठंडक बनाए रखती है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, फ्रिज कूलिंग करने वाला उपकरण है, इसलिए इसे लगातार चलाने के लिए ही बनाया गया है। अगर आप फ्रिज को 24 घंटे भी चलाते हैं तो इसमें कोई परेशानी नहीं है। साल भर भी फ्रिज लगातार चलता रहे तो भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, साफ-सफाई और रिपेयरिंग के दौरान उसे बंद करना पड़ता है।
अगर फ्रिज को दिन में एक-दो घंटे के लिए बंद कर देते हैं या बार-बार चालू-बंद करते हैं तो उसकी कूलिंग क्षमता प्रभावित होगी और अंदर रखा सामान भी खराब हो सकता है। इसलिए फ्रिज को कुछ देर बंद रखकर बिजली बचाने में कोई फायदा नहीं है। फ्रिज खुद में ही बिजली बचाने का काम करता है।
आजकल मार्केट में जितने भी फ्रिज आ रहे हैं, वे सभी पावर सेविंग के लिए ऑटोमैटिक ऑफ या ऑटोकट फीचर से लैस हैं। एक निश्चित टेंपरेचर पर ठंडा होने के बाद फ्रिज अपने आप बंद हो जाते हैं और ऑटो कट होने पर कंप्रेसर भी बंद हो जाता है। इससे बिजली बचती है। फिर जब फ्रिज को कूलिंग की जरूरत पड़ती है तो वह ऑटोमैटिक चालू भी हो जाता है।
बार-बार फ्रिज को चालू या बंद करने से कंप्रेसर पर लोड पड़ता है। इससे वह जल्दी खराब हो सकता है। अगर आप ज्यादा दिन के लिए घर से बाहर कहीं जा रहे हैं तो फ्रिज का सारा सामान निकालकर उसे स्विच ऑफ कर सकते हैं। अगर तीन-चार दिन के लिए कहीं जा रहे हैं तो फ्रिज को बंद न करना ही बुद्धिमानी है।