WhatsApp के 5 सीक्रेट्स फीचर्स नहीं जानते होंगे आप ! कई काम हो जाएंगे बेहद आसान, जानें कैसे करें यूज

टेक डेस्क : WhatsApp अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स लाता रहता है। कई तो इतने तगड़े हैं, जिनके बारें में बहुत कम यूजर्स जानते हैं। इन फीचर्स से काम आसान हो जाते हैं। आइए जानते हैं 5 सीक्रेट फीचर्स के बारें में...

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 15, 2023 1:18 PM IST

15
1. प्राइवेट मैसेज फीचर (Private Message Feature)

जब वॉट्सऐप पर ग्रुप चैट चलता रहता है तो कई बार आप किसी स्पेसिफिक मैसेज का पर्सनली जवाब देना चाहते हैं देना चाहते हैं। इसके लिए 'Reply Privately' फीचर का यूज कर सकते हैं। आपको जिस भी मैसेज का रिप्लाई करना है, उसे टच एंड होल्ड करें। टॉप राइट कॉर्नर पर 3 डॉट वाले आइकॉन पर टैप करें और अपना रिप्लाई प्राइवेटली सेलेक्ट कर आप प्राइवेट रिप्लाई आसानी से कर सकते हैं।

25
2. स्टेटस में लगाएं ऑडियो क्लिप (WhatsApp voice status)

वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन शानदार वॉयस नोट्स फीचर लेकर आया है। आप अपने स्टेटस में वॉयस क्लिप ऐड कर सकते हैं। वॉयस स्टेटस बनाने के लिए वॉट्सऐप के स्टेटस टैब पर टैप करें। बॉटम राइट कॉर्नर पर पेंसिल आईकॉन सेलेक्ट करें। माइक्रोफोन आइकॉन को टैप करें और अपना वॉयस रिकॉर्ड कर लें। अब फोटो स्टोरी की तरह ही इसे भी शेयर करें। ध्यान रखें कि आप सिर्फ 30 सेकंड्स का ऑडियो ही शेयर कर सकते हैं।

35
3. बिना नंबर सेव करें चैट

अगर आप रोजाना अनजान लोगों से वॉट्सऐप चैट करते हैं तो आप बिना नंबर सेव किए उनसे बात कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस नंबर का एक वॉट्सऐप लिंक बनाना होगा। इसके बाद उस लिंक पर क्लिक कर उसके साथ चैट ओपन हो जाएगी। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको +919876543210 नंबर से चैट करना है तो आप URL https://wa.me/919876543210 पर जाकर चैट कर सकते हैं।

45
4. होम स्क्रीन पर WhatsApp चैट शॉर्टकट ऐड करें

अगर आप Android यूजर हैं तो WhatsApp पर अपनी होमस्क्रीन पर कोई चैट शॉर्टकट ऐड कर सकते हैं। वॉट्सऐप का कोई भी चैट ओपन कर लें। इसका शॉर्टकट बनाने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू पर टैप करें। अब मोर ऑप्शन्स में जाएं और 'Add Shortcut' सेलेक्ट करें। अब 'Add' बटन दबाते ही शॉर्टकट बन जाएगा।

55
5. किसी से प्रोफाइल फोटो छिपाएं

अगर आप किसी से अपनी प्रोफाइल फोटो छिपाना चाहते हैं तो इसका ट्रिक भी वॉट्सऐप पर उपलब्ध है। सबसे पहले वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाएं और'Privacy' सेक्शन सेलेक्ट करें। अब 'profile photo' पर टैप करें।'My contacts' या 'My contacts except' में से किसी ऑप्शन को चुनें और उन सभी लोगों को सेलेक्ट करें जिनसे आप अपनी प्रोफाइल फोटो छिपाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें

WhatsApp Channels : 5 पॉइंट्स में जानिए क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर, इंस्टाग्राम से ये कितना अलग?

WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, पलक झपकते ही शेयर होगा फुल HD फोटोज, जानें कब से होगा रोलआउट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos