Amazon या Flipkart? सेल के दौरान कहां से खरीदें आईफोन, जानें यहां

Published : Sep 04, 2025, 05:46 PM IST
iphone offer amazon flipkart sale

सार

iPhone 17 लॉन्च के बाद आईफोन 16 और 15 पर बड़ी कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है। Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival सेल में जानें कहां मिलेंगी सबसे बेहतरीन डील्स ?

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार लगभग एक साथ ही पड़ रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस बार सेल के दौरान आप भी आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका साबित हो सकता है। सामने आ रहीं लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद पिछले मॉडल्स यानी आईफोन 16 और 15 के दामों में गिरावट  देखने को मिल सकती है। वहीं ऑफर्स के साथ ये दाम और भी कम हो सकता है।

Amazon या Flipkart कहां से खरीदें आईफोन ?

फिलहाल अभी तक अभी तक अमेजन और फ्लिपकार्ट किसी कैटेगरी में कितना डिस्काउंट ऑफर करेंगी, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। दोनों शॉपिंग साइट्स प्रीमियम स्मार्टफोन पर फ्लैश डील्स ऑफर करती हैं। ऐसे में माना जा रहा है iPhone 16 से लेकर Samsung Galaxy मॉडल्स पर भारी छूट मिल सकती है। दोनों में कौन आईफोन पर बेहतर डील देगा ये कहना मुश्किल है। अगर आप पुराना आईफोन एक्सचेंज कर iPhone 15 और 16 खरीद चाहते हैं तो Flipkart Big Billion Days में बढ़िया डील मिल सकती है। इसके अलावा आईफोन 13 खरीदना चाह रहे हैं तो अमेजन चुन सकते हैं। बता दें पिछली बार 13 मॉडल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट अमेजन ने ऑफर किया था। इसके अलावा अमेजन बैंक कूपन के साथ बैंक डिस्काउंट भी देता है जिस कारण दाम और भी कम हो जाते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट की बात करें तो 2024 में iPhone 15 पर दमदार डील्स ऑफर की गई थीं, ऐसे में नई सीरीज आने पर iPhone 16 के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max पर फिदा यूजर्स ! लॉन्च से पहले सर्वे रिपोर्ट ने चौंकाया

iPhone 15-16 पर डील का इंतजार

सेल की शुरुआत होने में अभी कई दिन बाकी हैं। हालांकि, लीक रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि iPhone 17 लॉन्च होने के बाद iPhone 16 सीरीज के दाम 30-40 हजार रुपए तक कम हो सकते हैं। खैर, सेल और ऑफर्स के लिए इंतजार करना होगा। 

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days 2025: VIP या ब्लैक मेंबरशिप, आपके लिए कौन बेस्ट?

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेटसे ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट जरूर विजिट करें और ऑफर्स से जुड़ी जानकारी रखें। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच