Summer Sale : कूलर से लेकर फ्रीज तक भारी छूट, इस सेल में सब सस्ता मिलेगा

Published : Apr 16, 2024, 04:18 PM ISTUpdated : Apr 16, 2024, 04:20 PM IST
Flipkart Summer Sale

सार

गर्मियों का मौसम अब शुरू हो चुका है। ऐसे में गर्मी से राहत देने के लिए फ्लिपकार्ट पर एनुअल समर सेल की ऐलान किया है। इस सेल में एयर कंडीशनर से लेकर रेफ्रिजरेटर पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है।

टेक डेस्क. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने एनुअल समर सेल का ऐलान किया है। इसमें एयर कंडीशनर (AC), रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर और पंखे जैसे होम अप्लायंसेस पर भारी छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट की ये साल 17 अप्रैल 23 अप्रैल तक चलेगी। फ्लिपकार्ट ने कहा कि ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस का सुपर कुलिंग डेज 2024 का छठा वर्जन पर इन इक्युपमेंट ने घरेलू डिवाइस पर बेहतर डील मिलेगी। साथ ही इस सेल में फ्लिपकार्ट में ब्रांड कस्टमर की जरूरत और बजट के हिसाब से कूलिंग डिवाइस की सीरीज का ऑप्शन मिलेगा।

जानिए किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

भारत के सबसे बेहतरीन रेफ्रिजरेटर से लेकर एसी और पंखों की सीरीज तक मिलेंगे। वहीं, सुपर कूलिंग डेज़ में बिजली में बचत करने वाले सुपर एफिशिएंट एनर्जी वाले डिवाइस को खरीदने का मौका मिलेगा। ये प्रोडक्ट्स की कीमत 1299 रुपए से शुरू होगी। इसके साथ कस्टमर्स कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर, नए ऑफर सहित कई ऑफर्स मिलने वाले है। कस्टमर्स को नो-कॉस्ट EMI, डाउन पेमेंट, कैश ऑन डिलीवरी और फ्लिपकार्ट पे लेटर पे लेटर EMI पेमेंट के ऑप्शन मिलेंगे।

इन ब्रांड्स के प्रोडक्टस पर मिलेगा डिस्काउंट

इस सेल में सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, हायर, गोदरेज और आईएफबी जैसे कई ब्रांड्स इस सेल में शामिल होंगे। फ्रिज में सिंगल-डोर, साइड-बाय-साइड डोर, बॉटम माउंट, फ्रॉस्ट फ्री और ट्रिपल डोर रेफ्रिजरेटर मिलेंगे। इनकी कीमत 9 हजार 990 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक होगी।

एसी में एलजी, वोल्टास, गोदरेज, डाइकिन, पैनासोनिक और ब्लू स्टार जैसे बड़े ब्रांड सेल में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 25 हजार से लेकर 65 हजार रुपए में उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं सीलिंग फैन 1299 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध होंगे। 

यह भी पढ़ें…

iPhone रिपेयर कराने में यूजर्स की कम ढीली होगी जेब, अब आ गया नया नियम

ALERT ! लैपटॉप-कंप्यूटर यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, तुरंत हो जाएं सावधान

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च