
Foldable table price: आजकल लोगों के घर में इतनी जगह नहीं होती है कि वह भारी भरकम डाइनिंग टेबल खरीद सकें। ये लुक खराब करने के साथ स्पेस घेरती हैं। ऐसे में स्मार्ट चॉइस दिखाते हुए आप फोल्डेबल टेबल खरीद सकते हैं। ये स्टडी से लेकर डाइनिंग के लिए काम आती है, इसे कहीं भी आसानी से मूव किया जा सकता है। ऐसे में आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर मिल रही इन 3 डील्स को एक्स्लोर कर सकते हैं, जहां 2-3 हजार रुपए के अंदर बढ़िया टेबल मिल जाएगी।
चार लोगों के एक साथ खाना खाने के लिए ये फोल्डेबल डाइनिंग टेबल 71% छूट के साथ 1,436 रुपए में खरीदी जा सकती है। जबकि असल प्राइस 4,999 रुपए है। यदि आप एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो 1 साल के लिए 131 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से किस्त बंधवा सकते हैं। खासियत की बात करें तो इसे प्लास्टिक और मेटल मटेरियल पर तैयार किया गया है। ध्यान वाली बात है कि ये वाटरप्रूफ नहीं है और न ही इसके साथ कोई चेयर मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Electric Lunch Box में खाना हमेशा गरम ! मिल्टन समेत इन प्रोडेक्ट पर Flipkart का ऑफर
ये टेबल अंडाकार डिजाइन में आती है। दो लोगों के लिए डाइनिंग की तलाश कर रहे हैं तो ये बढ़िया साबित हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर ये प्रोडक्ट 16% डिस्काउंट के साथ 1,500 रुपए में लिस्टेड है। 60mmx50mm डायमेंशन पर आने वाली ये टेबल आप मल्टी कलर में खरीद सकते हैं। इसे वुडन मटेरियल पर तैयार किया गया है, ज्यादा इंफॉर्मेशन के लिए फ्लिपकार्ट विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Job मिलने के बढ़ जाएंगे चांस ! रिज्यूम बनाने में मदद करेंगे ये 5 AI Tools
अगर आपके घर में टेबल रखने का भी स्पेस नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप वॉल माउंट फोल्डिंग टेबल को चुन सकते हैं। ये आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। यहां पर सिंपल सी फोल्डेबल टेबल मिलती है, जिसे दीवार पर फिट किया जा सकता है। आप इसे जरूरत के हिसाब से खोल और बंद कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ये टेबल 55% ऑफ के साथ 2,759 रुपए में लिस्टेड है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली की गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।