Electric lunch box price:खाने को हमेशा गरम और टेस्टी रखने के लिए फ्लिपकार्ट पर मिल रहे Milton, Ecoline इलेक्ट्रिक टिफिन बॉक्स को विकल्प बना सकते हैं। ये बेस्ट ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। जानें कौन सा इलेक्ट्रिक टिफिन आपके लिए है सबसे बेहतर।
Electric Lunch Box: ऑफिस जाने वाले ज्यादातर लोग टिफिन ले जाना पसंद करते हैं। लेकिन, कई बार देर हो जाने पर अक्सर खाना ठंडा हो जाता है। ऐसे में आप भी अक्सर बेमन लंच करते हैं तो अब बेफ्रिक हो जाइए। आज हम आपके लिए फ्लिपकार्ट पर मौजूद इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं उन डील्स के बारे में जो आपके काम आ सकती हैं।
Milton 1440 ml 4 Compartments
1,825 रुपए की कीमत पर आने वाला ये इलेक्ट्रिक टिफिन इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 1,460 रुपए में उपलब्ध है। खासियत की बात करें तो ये डबल वॉल इलेक्ट्रिक,शॉक प्रूफ, स्प्रेरट कंपार्टमेंट फीचर के साथ आता है। आप इसे कहीं भी चार्ज कर 15 मिनट के अंदर दोबारा खाना गरम कर सकते हैं। ये लाल-ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।
ये भी पढ़ें- Apple का बड़ा सरप्राइज: iPhone 17 से पहले बेंगलुरू को बड़ा ‘गिफ्ट’
Ecoline Appliances 1600 ml 4 Compartments
2,300 रुपए की कीमत वाला ये इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स 1,636 रुपए में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ये कॉम्पेक्ट और स्टाइलिश डिजाइन में आता है। यहां पर 400ml के चार स्टील डिब्बों के साथ कवर पैक मिलेगा। आप इसे कहीं भी किसी भी टेबल या फिर चार्जर सॉकेट के पास रखकर चार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Job मिलने के बढ़ जाएंगे चांस ! रिज्यूम बनाने में मदद करेंगे ये 5 AI Tools
Cool Life 1.05 l 2 Compartments
971 रुपए वाला ये इलेक्ट्रिक टिफिन 38 फीसदी डिस्काउंट के साथ 601 रुपए में फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। यहां पर लंच के अंदर किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा बॉक्स नहीं मिलता है। आप इसे बेसिक काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट विजिट करें।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-
इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स में खाना गरम होने पर कितना वक्त लगता है?
हर लंच बॉक्स अपने अलग फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि एक बेसिक इलेक्ट्रिक टिफिन बॉक्स को खाना गरम करने में 15 से 25 मिनट तक का टाइम लग सकता है।
इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स तभी तक सुरक्षित है, जब तक इसका इस्तेमाल सही से न किया जाए। हालांकि बच्चों के लिए इसे सेफ नहीं माना जाता है।
इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स के नुकसान क्या है?
इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स में खाना गरम करने में माइक्रोवेव के मुकाबले वक्त ज्यादा लगता है। केबल या तार खराब होने पर इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा भी बरकरार रहता है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली की गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।
