Best ai resume builder: बिना रिज्यूम के जॉब इंटरव्यू पाना मुश्किल है। हमारे 5 Best AI Tools की मदद से आप आसानी से टेम्प्लेट का उपयोग कर ATS फ्रेंडली रिज्यूम और कवर लेटर बना सकते हैं।
Free AI Tools for CV: बिना रिज्यूम-सीवी के जॉब पाना मुश्किल है। माना जाता है, जितना अच्छा रिज्यूम होगा उतनी ही ज्यादा नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाती है। यही वजह है कि लोग स्किल्स के साथ अपने सीवी पर बहुत काम करते हैं। यदि आप भी सीवी बनाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कैसे करें तो अब चिंता ना करिए। दरअसल, आज हम आपको 5 Ai टूल्स के बारे में बताएंगे जो रिज्यूम बिल्डिंग में आपकी मदद कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
LiveCareer
रिज्यूम बनाने के लिए आप LiveCareer का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर 30 से ज्यादा ATS फ्रेंडली टेंप्लेट मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पर एक्सपर्ट गाइडेंस और AI की मदद से रिज्यूम बनाने का विकल्प मिलता है। इतना ही नहीं आप अनलिमिटेड एडिट भी कर सकते हैं। ये फ्री और सब्सक्रिप्शन दोनों पर आता है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें।
Teal HQ
Teal HQ वैसे तो बिल्कुल फ्री टूल है। जहां पर स्क्रैच रिज्यूम तैयार किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस टूल पर LinkedIn Profile इंपोर्ट की जा सकती है। जहां AI इनपुट के हिसाब से समरी बदलने के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं। फ्री में बेसिक फीचर्स की सुविधा मिलती है, अगर प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं तो पैसे देने होंगे।
Rezi.ai
ये टूल कई वर्जन में आता है। जहां फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर रिज्यूम तैयार किया जा सकता है। इस दौरान आप लिमिटेड AI टूल्स, लिमिटेड कवर लेटर का यूज कर सकते हैं। हालांकि यहां पर डाउनलोड रिज्यूम की संख्या सीमित है। यदि आप एडवांस रिज्यूमे बनाना चाहते हैं तो इसका प्रो और लाइफटाइम प्लान एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Resumecoach
रिज्यूम और कवर लेटर बनाने के लिए ये अच्छा टूल साबित हो सकता है। यहां पर सिंपल इंपोर्ट प्रोफाइल ऑप्शन के साथ बेसिक AI टूल्स मिलते हैं। साथ ही आप किसी भी फ्री टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अनलिमिटेड रिज्यूम, PDF फॉर्मेट, ऑनलाइन शेयरिंग और एडवांस AI टूल्स के लिए आपको प्रीमियम प्लान लेना पड़ सकता है।
MyPerfectResume
ये टूल भी फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में आता है। जहां मुफ्त वर्जन पर रिज्यूम कस्टमाइज एआई गाइडेंस के साथ फ्री टूल में प्लेन टेक्स्ट फॉर्मेट में रिज्यूम डाउनलोड करने का विकल्प मिलता हैं। यदि आप PDF-Word जैसी सुविधा, कवर लेटर जनरेशन, रिज्यूम स्कोरिंग टूल्स के साथ अन्य एडवांस फीचर्स चाहते हैं तो पेड प्लान देख सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली की गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।
