Google Maps पर अब बिना इंटरनेट शेयर कर पाएंगे लोकेशन, आ रहा धांसू फीचर

Published : Apr 20, 2024, 01:39 PM IST
google maps

सार

गूगल ऐप्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस में सेल्युलर नेटवर्क और वाई-फाई नहीं होने पर गूगल मैप्स की सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की मदद ली जाएगी। फिलहाल इसका बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है।

टेक डेस्क. दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां लगातार अपने ऐप्स और सर्विसेज को अपडेट कर रही है। अब गूगल ऐप्स में एक शानदार फीचर सामने आया है। इस फीचर के आने से सैटेलाइट कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस में सेल्युलर नेटवर्क और वाई-फाई नहीं होने पर गूगल मैप्स की सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की मदद ली जाएगी।

गूगल मैप्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी

गूगल मैप्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का फिलहाल बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है। इस अपडेट की खास बात ये है कि यूजर्स गूगल मैप्स में ही अपनी लोकेशन शेयर कर सकेंगे। जिस इलाके में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होती है, वहां पर ये फीचर काफी फायदेमंद साबित होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स  जल्द ही इस अपडेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स 15 मिनट के बाद गूगल मैप्स पर लोकेशन शेयर कर सकेंगे। लेकिन ये सुविधा सिर्फ दिन में 5 बार मिलेगी।

ये फीचर कब रोलआउट होगा इसकी जानकारी नहीं

गूगल ने अब तक इसके रोलआउट की होगा, इसकी जानकारी शेयर नहीं की है। इसे अभी तक एंड्राइड डिवाइस के साथ नहीं जोड़ा गया है। गूगल मैप्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में बेहद उपयोगी साबित होगा। 

यह भी पढ़ें…

अब वॉट्सऐप पर फोटो बनाने में मदद करेगा Ai, जुकरबर्ग ले आए धांसू फीचर

गूगल ने 4 महीने में दूसरी बार की छंटनी, जानें किस डिपार्टमेंट पर चली कैंची

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?