Google Pixel 8 पर बंपर डिस्काउंट! ₹19,000 तक सस्ता मिल रहा फोन

Published : May 08, 2025, 12:33 PM IST
Google Pixel 8

सार

नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो गूगल पिक्सल 8 पर धमाकेदार डील मिल रही है। इस फोन पर सीधी छूट मिल रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर में एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी चल रहा है। 

Google Pixel 8 Discount : अगर आप लंबे समय से कोई धांसू फोन लेने का प्लान बना रहे हैं और किसी सस्ती डील की तलाश में हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। Google Pixel 8 स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर आया है। इसके तहत इस पॉपुलर फोन को लेने पर 19,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। मतलब अगर आप गूगल पिक्सल 8 को अब तक महंगा समझकर टाल रहे हैं तो अब वो आपकी जेब में फिट होने वाला है। जानिए क्या है ऑफर...

Pixel 8 पर धमाकेदार डील

गूगल पिक्सल 8 की लॉन्च प्राइस 75,999 रुपए है। Croma पर इस पर जबरदस्त छूट मिल रही है। मौजूदा समय में इस फोन की कीमत 63,999 रुपए है। मतलब सीधा 12,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो EMI पर ₹7,000 एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास अच्छी कंडीशन में बढ़िया पुराना फोन है तो एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं और ब्रांड न्यू Pixel 8 पर कुल छूट 19,000 रुपए तक पा सकते हैं।

Google Pixel 8 की खूबियां क्या हैं

इस फोन में 6.2 इंच का FHD+ OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स ब्राइटनेस है। इसमें Google का खुद का Tensor G3 चिप है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर काम करता है। मतलब बिना लैग, बिना रुकावट हर काम फास्ट तरीके से होता है। इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस है, जिससे धूप में भी सब कुछ साफ दिखता है। फोन में कई जबरदस्त फीचर्स हैं।

Google Pixel 8 Camere

गूगल पिक्सल 8 के बैक साइड में 50MP + 12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 4575mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें 18W वायरलेस चार्जिंग भी है। इसका प्रीमियम लुक, मजबूत बॉडी काफी जबरदस्त है। IP68 रेटिंग पानी और धूल से भी सेफ रखता है।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स