Play Store से फर्जी ऐप्स की होगी छुट्टी, सरकारी Apps पर होगा वेरिफिकेशन बैज

Published : May 04, 2024, 03:00 PM IST
Google Play Store warns users of battery-draining apps

सार

गूगल प्ले स्टोर पर सरकार के ऑफिशियल ऐप्स से अलग से मार्क किया जाएगा। इससे यूजर्स को इन ऐप्स को पहचानना और डाउनलोड करना आसान बना दिया है। पहले कई बार यूजर्स गूगल के प्ले स्टोर पर ऑफिशियल ऐप से प्रॉक्सी ऐप मौजूद है।

टेक डेस्क. गूगल ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर लाया है। अब सरकार के ऑफिशियल ऐप्स से अलग से मार्क किया जाएगा। इससे यूजर्स को इन ऐप्स को पहचानना और डाउनलोड करना आसान बना दिया है। पहले कई बार यूजर्स गूगल के प्ले स्टोर पर ऑफिशियल ऐप से प्रॉक्सी ऐप मौजूद है। ऐसे में फर्जी ऐप्स के डाउनलोड करने से यूजर्स के साथ साइबर क्राइम होने का खतरा बना रहता है। लेकिन गूगल ऐप्स पर इस फीचर से यूजर्स स्कैम से बच सकते है।

गूगल ने इसलिए उठाया ये कदम

गूगल ने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि प्रॉक्सी ऐप्स से हो रहे यूजर्स के साथ हो  रहे स्कैम से बचाया जा सकते है।  अब ऑफिशियल ऐप्स को प्राथमिकता दी जाए। एंड्रायड यूजर्स को दिखने भी लगा है। इसके साथ ही यूजर्स को ऑफिशियल ऐप्स के बारे में स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दिखाया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स की सिक्योरिटी को वरीयता मिल जाएगी।

ऐसे दिखेंगे ऑफिशियल ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर पर सरकार के ऑफिशियल ऐप पर अलग से एक बैज लिस्टिंग में दिखाई देंगे। जब भी आप कोई ऐसा ऐप सर्च करेंगे, तो आपको गवर्नमेंट का बैज दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर पॉप-अप ओपन हो जाएगा। इस पर एक लाइन में लिखा होगा ऐप प्ले ने वेरिफाई किया है। ऐसे में आप प्रॉक्सी ऐप और सही ऐप में आसानी से अंतर कर पाएंगे।

भारत में इन ऐप्स पर बैज

गूगल ने इस बदलाव की शुरुआत 2 हजार से ज्यादा ऐप्स पर की गई है। भारत में ये बैज डिजिलॉकर, mAadhar और दूसरे सरकार के ऑफिशियल ऐप्स पर बैज दिखाई दे रहा है। दूसरे देश में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित कई देशों में सरकारी ऐप्स पर वेरिफिकेशन मार्क दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें…

Jio के इन रिचार्ज प्लान पर 12 से ज्यादा OTT एकदम फ्री, अब बिना रुकावट देखें वेब सीरीज

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट