Jio के इन रिचार्ज प्लान पर 12 से ज्यादा OTT एकदम फ्री, अब बिना रुकावट देखें वेब सीरीज

Published : May 03, 2024, 01:18 PM IST
JIO OTT Plans

सार

जियो अपने यूजर्स को रिचार्ज प्लान के साथ 12 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसमें डेटा और कॉलिंग की सर्विस भी मिलेगी। इसमें चार प्लान शामिल है। 

टेक डेस्क. बीते कुछ सालों में सिनेमा के दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ शिफ्ट हो रहे है। वहीं, फिल्म निर्माताओं ने थिएटर के बदले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करना पसंद करते है। ऐसे में कई तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म बीते सालों से काफी फल-फूल रहे हैं। अलग-अलग  ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है। अब परेशान होने की जरूरत नहीं। जियो अपने यूजर्स को एक साथ कई ओटीटी सर्विस का सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

जियो पर मौजूद है जबरदस्त प्लान

जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लेकर आया है। अगर आपके पास जियो का नंबर है, तो जियो प्रीमियम प्लान एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें यूजर्स को डेली डेटा के साथ कॉलिंग भी मिलता है। इसमें 12 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसमें एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा सर्विस भी मिलेगी।

जियो के ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्लान्स...

148 रुपए का जियो प्लान

जियो का ओटीटी बेस्ड सबसे प्लान 148 रुपए का है। यह प्लान यूजर्स को 10GB एक्स्ट्रा ऑफर कर रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में सोनी लिव और जी5 जैसे 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट एन्जॉय कर सकते है।

389 रुपए का जियो प्लान

इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 6GB डेटा एक्स्ट्रा मिलता है।  सोनी लिव और जी5 जैसे 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

1198 रुपए का जियो ओटीटी प्लान

जियो यूजर्स को 2GB डेटा पर डे 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। इसमें 18GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सर्विस भी मिलती है। इसमें प्राइम विडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार सहित 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विस मिलती है।

4498 रुपए जियो ओटीटी प्लान

ये जियो का एनुअल प्लान है। इसमें SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस मिलती है। इसमें 2GB डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान में 78GB डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। वहीं प्राइम वीडियो सहित 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट का लुत्फ उठा सकते है।

यह भी पढ़ें…

Instagram रील्स पर दनादन आएंगे Views, जब फॉलो करेंगे ये सिंपल टिप्स

AC से लेकर फ्रिज तक यहां सब सस्ता मिल रहा, उठाएं Summer Sale का फायदा, हो जाएं कूल-कूल

PREV

Recommended Stories

नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट
किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !