Google से पूरी पायथन टीम का सफाया, सस्ते के चक्कर में कईयों को नौकरी से निकाला

Published : Apr 29, 2024, 05:07 PM IST
Google layoffs again latest 2024

सार

गूगल लगातार कॉस्ट कटिंग का हवाला देकर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने पायथन टीम के 10 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा हैं। अब वह दूसरे देश के सस्ते कर्माचिरियों की पायथन टीम तैयार करेगा।

टेक डेस्क. दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने इस साल अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला हैं। फिर से कंपनी में छंटनी की खबरें सामने आ रही है। दरअसल, बीते कुछ हफ्तों में गूगल की पूरी पायथन टीम को नौकरी से निकाला है। कंपनी ने यह फैसला कॉस्ट कटिंग के लिए लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी दूसरे देशों से सस्ते एम्प्लॉई हायर करने का प्लान बना रही है। गूगल के पायथन टीम में 10 लोग काम कर रहे थे।

इसलिए गई लोगों की नौकरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल जर्मनी के म्यूनिख में फिर से टीम बना रही है। ऐसे में कंपनी पुरानी टीम को कोलेप्स कर, नई टीम बनाने की तैयारी कर रही है। इसका कारण कंपनी के खर्चे में कमी लाना यानी कॉस्ट कटिंग बताया जा रहा है। वहीं, अमेरिका के बाहर के कम सैलरी पर नए कर्मचारियों को रखा जाएगा। आपको बता दे कि पायथन एक हाईली सोफेस्टिकेटेड, जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।

बीते सप्ताह Google से 28 लोगों की नौकरी गई

प्रोजेक्ट निंबस इजरायली सरकार और आर्मी की एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोजेक्ट है। इसके लिए इजरायल ने गूगल के साथ 1.2 अरब डॉलर का करार किया है। प्रोटेस्टर्स ने गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन के दफ्तर पर 8 घंटे से ज्यादा समय तक प्रोटेस्ट किया था। इसके बाद 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और 28 लोगों को नौकरी से निकाल लिया गया।

बीते साल 12 हजार लोगों की छंटनी

गूगल ने जनवरी 2023 में 12 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था। इस पर कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कहा था कि यह कंपनी के लिए चैलेंजिंग टाइम है। कंपनी के बेहतरी के लिए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें…

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट