मनचलो के मनसूबे होंगे नाकाम, WhatsApp लाया धांसू फीचर, जानें कितना खास

Published : Apr 29, 2024, 01:21 PM IST
WhatsApp

सार

WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने अब प्राइवेसी के लिहाज से एक शानदार फीचर लेकर आया है। इसका नाम DP ब्लॉकिंग पिक्चर है। अब कोई यूजर किसी दूसरे यूजर के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। 

टेक डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लगातार अपने फीचर्स को अपडेट करते रहता है। कंपनी ने फिर एक बार यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखा है। पहले यूजर्स किसी के भी डिस्प्ले पिक्चर का स्क्रीनशॉट ले लेते थे। ऐसे में कंपनी ने इस पर लगाम लगाने के लिए खास फीचर लेकर आया है। अब वॉट्सऐप पर कोई यूजर किसी दूसरे यूजर के प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।

अब प्रोफाइल पिक्चर लेने वाले की खैर नहीं

वॉट्सऐप ने प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने पर अब पाबंदी लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर डीपी स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर को रोलआउट किया है। कई यूजर्स के स्टेबल वर्जन में इस फीचर का काम होना शुरू कर दिया है।

 

 

अब स्क्रीनशॉट लेने पर मिलेगी वॉर्निंग

वॉट्सऐप ने प्रोफाइल पिक्चर ब्लॉक का फीचर काफी समय से ऐप के बीटा वर्जन रोल आउट होना शुरू हो गया है। कई यूजर्स इसका इस्तेमाल हो रहा है। अगर कोई भी किसी के स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, तब उसे एक वॉर्निंग मिलेगी। इसमें लिखा होगा कि "कान्ट टेक स्क्रीनशॉट ड्यू टू ऐप रिस्ट्रीक्शन"।

यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ी

वॉट्सऐप के डीपी ब्लॉकिंग फीचर्स के आने से खास तौर से महिला यूजर्स को फायदा मिल रहा है। पहले कई मनचले महिलाओं की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेकर उसका गलत इस्तेमाल करते थे। ऐसे में उन लोगों पर लगाम लगेगी। पहले वॉट्सऐप पर प्रोफाइल पिक्चर के डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता था, जिसे बीते साल ही बंद किया गया। 

यह भी पढ़ें…

iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले : WhatApp लाया ऐसा धांसू फीचर शानदार होगा एक्सपीरिएंस

AI फीचर के आने से iPhone में होंगे बदलाव, जानें क्या है Apple का प्लान

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI