सार

वॉट्सऐप ने आईफओन यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आया है। इसका नाम चैनल अपडेट फॉर्वर्डिंग है। यूजर्स अपने वॉट्सऐप चैनल को अपडेट को तुरंत शेयर कर सकेंगे। ऐसे में यूजर्स का एक्सपेरिएंस भी बेहतर हो रहा है।

टेक डेस्क. इन्सटेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर लगातार कई अपडेट आ रहे है। ऐसे में यूजर्स का एक्सपेरिएंस भी बेहतर हो रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए चैनल अपडेट फार्वर्डिंग नाम का एक फीचर लेकर आया है।

जानें वॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में

वॉट्सऐप के नए फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने आईफोन और आईपैड के यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है।

इसका नाम चैनल अपडेट फार्वर्डिंग है। यानी कि यूजर्स अपने वॉट्सऐप चैनल को अपडेट को तुरंत शेयर कर सकेंगे। Wabetainfo ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें अपडेट्स के रिएक्शन वाले कॉलम के पास फार्वर्डिंग का नया ऑप्शन दिख रहा है।

 

 

यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

इस नए फीचर के जरिए यूजर्स चैनल में आए अपडेट्स को आसानी से अपने किसी कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट में शेयर कर सकते हैं। इसके लिए चैट बॉक्स के टॉप में मौजूद मेन्यू बार में जाकर फॉरवर्ड का चुनना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें…

AI फीचर के आने से iPhone में होंगे बदलाव, जानें क्या है Apple का प्लान

युवाओं के लिए खुशखबरी: एचसीएलटेक फर्म 10 हजार से अधिक फ्रेशर्स को देगी जॉब