सार

एप्पल के iOs 18 ऑपरेटिंग सिस्टम में जेनरेटिव AI फीचर्स आ सकते है। इसके लिए ओपनएआई के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है। इसके अलावा जेमिनी चैटबॉट को लाइसेंस के लाइसेंस के लिए Google के साथ भी चर्चा तेज चल रही है।

टेक डेस्क. एप्पल के iOs 18 ऑपरेटिंग सिस्टम में जेनरेटिव AI फीचर्स को शामिल करने के लिए तैयारी चल रही है। ये फीचर आईफोन 16 सीरीज के iPhone-16, iPhone-16 Plus, iPhone-16 Pro और iPhone-16 Max में मिलेंगे। ऐसे में यूजर्स को नया एक्सपिरियंस मिलेगा। एप्पल इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के साथ बातचीत चल रही है।

Apple की OpenAI और Google से बातचीत जारी

एप्पल और ओपनएआई के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है। इसके अलावा जेमिनी चैटबॉट को लाइसेंस के लाइसेंस के लिए Google के साथ भी चर्चा तेज चल रही है। कंपनी अलग-अलग ऑप्शन को तलाश रही है। इन्ही की मदद से iOs 18 में जनरल AI सर्विस को शामिल करने में मदद मिलेगी।

किससे होगी डील अब तक फायनल नहीं

अभी तक एप्पल ने ये तय नहीं किया है कि जेनरेशन AI के साथ टाईअप करेगा। इसके लिए अब भी OpenAI और Google दोनों के साथ बातचीत कर रही है। ऐसे में अब तक कोई गारंटी  नहीं की इनमें कोई एक सौदा हो जाएगा।

Apple ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी के लिए अपने डिवाइस में जेनरेटिव AI सर्विसेज पेश करने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले टिम कुक ने चैटजीपीटी के इस्तेमाल के अनुभव साझा किया था। इसमें उन्होंने एआई के चिंताओं पर प्रकाश डाला है। इसके समाधान की जरूरत है। इसके लिए एआई टेक्नोलॉजी में सुधार करने की बात कही है।

जल्द ही iOS 18 में AI के साथ आने की घोषणा हो सकती है

iPhone 16 सीरीज AI फीचर्स के साथ , एप्पल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में AI सॉफ्टवेयर iOS 18 के साथ आने का ऐलान कर सकता है।  

यह भी पढें…

फर्जी CBI अफसर बनकर लुटे 25 करोड़, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार, जानें कैसे बचें

WhatsApp पर कोई करें ब्लॉक, तो पता लगाए चुटकियों में, फॉलो करें ये टिप्स