अब सुप्रीम कोर्ट में काम होगा आसान, जारी हुआ WhatsApp नंबर, जानें इससे क्या-क्या होगा

Published : Apr 29, 2024, 03:29 PM ISTUpdated : Apr 29, 2024, 03:30 PM IST
DY ChandrChud And Suprime Court Whats No

सार

भारतीय न्यायपालिका को बेहतर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने डीवाई चंद्रचूड़ ने वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। इससे वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में नंबर मिलेगा। इतना ही नहीं इसके जरिए वकीलों को उस दिन लगे मुकदमे की सूची भेजी जाएगी।

टेक डेस्क.  मेटा के इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के लिए खुशी की बात है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बीते दिनों नंबर का ऐलान करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट वॉट्सऐप मैसेज के जरिए वकीलों को केस दाखिल करने और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की जानकारी दी जाएगी।

जानें सुप्रीम कोर्ट का वॉट्सऐप नंबर

सुप्रीम कोर्ट का वॉट्सऐप नंबर 8767687676 है। वॉट्सऐप नंबर से अब वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में नंबर मिलेगा। इतना ही नहीं इसके जरिए वकीलों को उस दिन लगे मुकदमे की सूची भेजी जाएगी। इस नंबर को जारी करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप मैसेजिंग सेवाओं को IT सर्विस के इंटिग्रेशन कर न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए ये शुरुआत की है। इससे ज्यादा से ज्यादा वकीलों की सुप्रीम कोर्ट  कोर्ट तक पहुंच बढ़ेगी। साथ ही दूसरे शहरों के वकीलों को भी कोर्ट कार्यवाही की जानकारी मिलेगी।

 

 

नंबर जारी होने से मिलेंगी ये सुविधआएं

वॉट्सऐप नंबर जारी होने से कई वकीलों को कई सुविधाएं मिलेगी। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग, कैजुलटिस ऑर्डर और जजमेंट से जुड़े नोटिफिकेशन भी वॉट्सऐप पर मिलेंगे। ये सर्विस वन-वे कम्युनिकेशन है। इसमें सिर्फ इनकमिंग मैसेज सर्विस होगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी भी वॉट्सऐप नंबर के माध्यम से मिलेगी।

यह भी पढ़ें…

मनचलो के मनसूबे होंगे नाकाम, WhatsApp लाया धांसू फीचर, जानें कितना खास

iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले : WhatApp लाया ऐसा धांसू फीचर शानदार होगा एक्सपीरिएंस

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट