बिना डाटा खर्च किए मोबाइल फोन पर देख पाएंगे टीवी चैनल, सरकार इस टेक्नोलॉजी पर कर रही काम

Published : Aug 05, 2023, 10:33 AM ISTUpdated : Aug 05, 2023, 11:08 AM IST
mobile phone

सार

जिस तरह आप DTH (Direct-TO-Home) के माध्यम से टीवी चैनल्स अपने टीवी पर देख पाते हैं उसी तरह जल्द ही इन्हें मोबाइल फोन पर भी देख पाएंगे। इसके लिए आपको डाटा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। 

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में लोग मोबाइल फोन पर भी लाइव टीवी चैनल देख पाएंगे। इसके लिए डाटा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार इसके लिए D2M (Direct-to-mobile) टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इस संबंध में इकोनॉमिक टाइम्स ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट पब्लिश किया है। इसमें कहा गया है कि सरकार बिना डेटा कनेक्शन के डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) की तर्ज पर मोबाइल फोन पर टीवी चैनलों को लाइव प्रसारित करने की व्यवस्था पर काम कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार विभाग (डीओटी), सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) और आईआईटी-कानपुर इस दिशा में काम कर रहे हैं। टेलीकॉम कंपनियों की नजर सरकार के इस पहल पर है। रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम ऑपरेटर इसका विरोध कर सकते हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर्स को डर है कि अगर लोग मोबाइल फोन पर बिना डेटा खर्च किए लाइव टीवी चैनल देखेंगे तो उनको नुकसान होगा। ऐसा होने पर लोग डेटा कम खर्च करेंगे। इससे टेलीकॉम ऑपरेटर्स की कमाई घट जाएगी। 5जी लॉन्च होने के बाद डेटा स्पीड बढ़ी है। लोग बिना परेशानी के मोबाइल पर अच्छी क्वालिटी के वीडियो देख रहे हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर की मुख्य कमाई वीडियो देखे जाने से होती है।

यह भी पढ़ें- 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा लैपटॉप, टैबलेट का आयात, जानें सरकार ने क्यों वापस लिया बैन का फैसला

टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला
रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि हम इस बात को देख रहे हैं कि डीटीएच की तरह D2M की सुविधा दी जा सकती है या नहीं। अंतिम फैसला टेलीकॉम ऑपरेटरों सहित सभी हितधारकों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस संबंध में अगले एक सप्ताह में दूरसंचार विभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और आईआईटी कानपुर के अधिकारी बैठक कर सकते हैं। 5G लॉन्च होने के बाद मोबाइल फोन पर कंटेन्ट की भरमार हो गई है। ऐसे में सरकारी अधिकारियों का मानना है कि कंटेन्ट डिलिवरी को ब्रॉडबैंड के माध्यम से एकीकृत किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- अब दिनभर स्मार्टफोन नहीं चला पाएंगे नाबालिग बच्चे, कानून ला रहा ये देश

PREV

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप