
ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनियां एक से बढ़कर मोबाइल लॉन्च करती रहती हैं। आजकल पॉवरफुल बैटरी के फोन ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। 2024-25 के बीच 6000-7000mAH की बैटरी पावर के साथ कई मोबाइल सामने आए हैं लेकिन आज मार्केट में इन फोन्स का 'किंग' लॉन्च हुआ है। जो बेहतरीन बैटरी बैकअप नहीं बल्कि कई एडवांस फीचर भी देता है। साथ ही इसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि 20 हजार रुपए के अंदर हैं।
ये फोन चाइन की प्रसिद्ध फोन कंपनी Honor ने लॉन्च किया है। जिसका नाम Honor X70 है। इस फोन में 83000mAH की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जो आमतौर पर किसी भी फोन में देखने को नहीं मिलती है। जो लोग बेहतरीन सेल्फी कैमरा वाला फोन चाहते हैं। उनके लिए भी ये बढ़िया विकल्प होगा। हालांकि ये फोन अभी तत इंडियन मार्केट में नहीं आया है। उम्मीद है इसे जल्द ही पेश किया जाता है। तो चलिए जानते हैं, इसके फीचर्स और स्टोरेज और कीमत से जुड़ी सारी जानकारी।
चीन में लॉन्च हुए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में मिंड रेंज चिपसेट दी गई है। जो परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा स्मूद बनाती है। ये फोन Android 15 को स्पोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें- Apple ने फिर चौंकाया! iPhone 17 Pro की स्क्रीन बनी सबसे बड़ा सरप्राइज
ये फोन अपने दमदार बैटरी के लिए जाना जा रहा है। इसमें 83000mAHक की बैटरी लगी है। जो 80W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। कंपनी का कहना है, इसे एक बार चार्ज करने पर 15.6 घंटे तक जीपीएस नेविगेशन संग इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये फोन स्लीक डिजाइन में आता है। बड़ी बैटरी लगी होने के बाद ये वजन में हल्का है। साथ ही इसमें YoYo AI अस्टिटेंट फीचर भी है। आप इसे मिड ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक और रेड रंग में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अब Aadhaar KYC के लिए न OTP चाहिए, न आधार नंबर? UIDAI ला रहा सुपर-सेफ तरीका
ये फोन 50MP के वाइड एंगल कैमरा संग आता है। साथ में 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
जवाब हां है। ये फोन पूरी तरह से फाइव जी टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
नोट- ये फोन फिलहाल के लिए अभी चीन में पेश किया गया है, उम्मीद है इसे जल्द अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।