iPhone 17 Release Date: ऐपल जल्द ही अपनी नई सिरीज लॉन्च करना वाला है। जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इसी बीच आईफोन 17 प्रो और मैक्स मॉडल्स के डिस्प्ले की डिटेल्स सामने आ गई हैं।
Apple जल्द ही अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश करने वाला है। ये मॉडल्स कैसे होंगे इसे लेकर लोगों में खास उत्सुकता भी है। iPhone 17 Pro और 17 Pro Max की चर्चा कुछ ज्यादा हो रही है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इन मोबाइल में एडवांस फीचर्स के साथ डिस्प्ले में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसी बीच स्क्रीन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Pro और 17 Pro Max में कंपनी स्पेशल एंटी रिफ्लेक्टिव स्क्रीन देगी। जो रोशनी वाली जगहों पर रिफ्लेक्शन को कम करेगी। इतना ही नहीं साथ ही स्क्रैच के लिए बेहतर सेफ्टी प्रदान करेगी। बता दें, ये टेक्नोलॉजी केवल प्रीमियम मॉडल्स में देखने को मिलेंगी। बीते कई दिनों से खबरें आ रही थीं, ऐपल को न्यू डिस्प्ले कोटिंग की मैन्युफैक्चरिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि ऐसा इसे हल कर लिया गया है। यही वजह है, आइफोन 17 और 17 प्रो मैक्स में इसे लिया जाएगा।
आईफोन 17 प्रो और मैक्स की डिस्प्ले (iPhone 17 Pro & iPhone 17 Pro Max Display)
- इन दोनों प्रीमियम फोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है
- साथ में नया एंटी रिफ्लेक्टिव ग्लास की कोटिंग देखने को मिलेगी।
- जिससे स्क्रीन कम रोशनी में भी साफ दिखेगी और स्क्रैच से भी सुरक्षा मिलेगा।
- अभी तक के iPhones में क्रेमिक शील्ड और फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग दी जाती थी।
ये भी पढे़ं-iPhone 17 Series: लॉन्च डेट, फीचर्स, चिपसेट और रैम, जानें फुल डिटेल्स
iPhone 17 Pro की परफॉर्मेंस (iPhone 17 Pro Performance)
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल आईफोन 17 सीरीज के सभी फोन में नई A10 Pro चिपसेट का इस्तेमाल करेगी। जिससे फोन और फास्ट चलेगा और यूजर एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाएगा।
iPhone 17 Pro की बैटरी (iPhone 17 Pro Battery)
दावा किया जा रहा है, नई सीरीज में बैटरी लाइफ पहले के मुकाबले बेहतर होगी। साथ ये फोन्स 25w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।
iPhone 17 Pro का कैमरा कैसे होगा (iPhone 17 Pro Camera Details)
ये थ्री सेटअप रियर कैमरा संग आएंगे। जो 48mp के होंगे। इसके अलावा सेल्फी कैमरा की बात करें तो ये 24MP का हो सकता है।
iPhone 17 Pro की कीमत और लॉन्च डेट (iPhone 17 Pro Price and launch date)
कीमत से जुड़ी अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Pro की कीमत लगभग 1,40,000 और iPhone 17 Pro Max को 1,65,000 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐपल अपने इन फोन को अमेरिका में 8-12 सितंबर के बीच पेश कर सकती है।
