iPhone 17 Pro Max price in India: सितंबर में Apple मोस्ट अवेटेड सीरीज आईफोन-7 को लॉन्च कर सकती है। ऐसे में जानें इसकी कीमत भारत में कितनी हो सकती है और ये कौन से नए फीचर्स से साथ पेश किया जाएगा।

सितंबर महीना ऐपल यूजर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा है कंपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है। यहां पर एक साथ तीन फोन पेश किये जाएंगे जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro शामिल है। ये तीनों मोबाइल ढेर सारे फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ पेश किये जाएंगे। जो लोग आईफोन लवर हैं उनके लिए बहुत बेहतरीन डिजाइन होने वाली है।

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone17 दिखने में बिल्कुल ओल्ड डिजाइन की तरह होगा लेकिन ये इंटरनल फीचर्स में बदलाव हो सकता है। जबकि अन्य फोन डिजाइन,फीचर और लुक दोनों में अलग हो सकते हैं।

भारत में आईफोन 17 की कीमत (iPhone 17 Pro Max Price in India)

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, ये फोन फीचर और प्रोसेसर में धासू होगा, इस वजह से कीमतें भी ज्यादा होगी। भारत में आईफोन 17 की अनुमानित कीमत 1,64,900 के करीब मानी जा रही है। जबकि दुबई-अमेरिका की बात करें (iPhone 17 Pro Max Price in America & Dubai) यहां UAE में ये कीमत AED 5,399 और अमेरिका में $2,300 के आसपास हो सकती है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 अब भारत में बनेगा! Foxconn ने शुरू की ट्रायल प्रोडक्शन, अमेरिका तक होगा एक्सपोर्ट

ये भी पढ़ें-iPhone 17 Pro Max से कितना अलग होगा iPhone 17 Air? जानें धांसू फीचर्स और कैमरा के बारे में

आईफोन 17 की डिजाइन (iPhone 17 Pro Max Designs)

iPhone 17 बिल्कुल बेसिक डिजाइन के साथ आ सकता है, जो पिछले मॉडल्स में भी देखने को मिलती है। वहीं, iPhone 17 Pro Max की बात करें तो ये अन्य फोन के मुकाबले थोड़ा सा वाइड होगा। ये Visor-like डिजाइन पर आधारित हो सकता है। ये फोन कई कलर वेरिएंट और थिन डिजाइन में आएगा।

आईफोन 17 का कैमरा ( iPhone 17 Pro Max Camera)

  • Apple पूरी iPhone 17 सीरीज़ृ में 24MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दे सकता है। जो अभी तक का सबसे अपग्रेड होगा।
  • iPhone 17 के बैक में नॉर्मल ड्यूल-लेंस सिस्टम सेटअप होने की संभावना है।
  • Phone 17 Pro और Pro Max में थ्री लेंस कॉन्फिगरेशन हो सकती है।
  • जबक वाइड-अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो शूट के लिए 48mp सेंसर होगा।

नई सीरीज में चिपसेट का इस्तेमाल (iPhone 17 Pro Max Chipset)

iPhone 17, iPhone 17 Pro Max के साथ अगली जनरेशन में A19 Pro का इस्तेमाल किया जाएगा। जो यूजर्स एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बनाने का काम करेगा। जहां तक बात प्रोसेसर की है (iPhone 17 Pro Max Processer की तरह इसमें भी A18 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जिसका यूज iPhone 16 में किया गया था।