- Home
- Technology
- Tech News
- iPhone 17 Pro Max vs Galaxy S25 Ultra: Samsung का जलवा या Apple की क्लास, कौन है असली बॉस?
iPhone 17 Pro Max vs Galaxy S25 Ultra: Samsung का जलवा या Apple की क्लास, कौन है असली बॉस?
iPhone 17 Pro Max और Samsung Galaxy S25 Ultra में किसे खरीदना बढ़िया रहेगा। यहां जानें,फीचर्स, कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत की तुलना।

iPhone 17 Pro Max और Samsung S25 Ultra
Apple के प्रीमियम फोन लॉन्च होने से पहले चर्चा में आ जाते हैं। ऐसे में हर किसी को अब सितंबर का इंतजार है। दरअसल, ऐपल दो महीने बाद Apple iPhone 17 Pro Max लॉन्च करनी वाली है। जो नई डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा को लेकर अभी से सुर्खियों से है। अगर आप भी इस फोन के इंतजार में हैं तो जरा ठहर जाइए। ये मोबाइल अभी बाजार में आया भी नहीं है लेकिन इसकी तुलना Samsung Galaxy S25 Ultra से की जा रही है। ऐसे में जानते हैं, दोनों में किसे खरीदना फायदे का सौदा रहेगा।
iPhone 17 Pro Features
फीचर्स की बात करें तो iPhone 17 Pro में 6.9इंच का डिस्प्ले, 120hz प्रो मोशन, एल्युमिनियम और ग्लास बॉडी,8.7mm की पतली और थिक बॉडी जो इसे प्रीमियम लुक देगा। ये फोन IOS 26 पर आधारित हो सकता है। साथ में A19 की प्रो चिप देखने को मिलेगी।
iPhone 17 Pro Max Camera
कैमरा देखे तो इसमें ऐपल इंटेलीजेंस के साथ 24mp का फ्रंट कैमरा और 48mp का फ्यूजन कैमरा, 48mp अल्ट्रा वाइड लेंस और 48mp टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। साथ में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलेगी। ये ऐपल wifi 7 chip के साथ पेश किया जाएगा।
iPhone 17 Pro Launch Date & Price
ये फोन बेहतरीन चार्जिंग के साथ आएगा। जहां 500maH की बैटरी दी जाएगी। साथ में 50W magsafe fast charging भी मिलेंगी। ये फोन प्रीमियम इसलिए ये थोड़ा महंगा ही होगा। कीमत 1 लाख से ज्यादा होगी। जिसे अमेरिक में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि भारत में लोग अक्टूबर तक इसे खरीद सकेंगे।
Samsung Galaxy S25 Ultra Price
iPhone 17 की तुलना Galaxy S25 Ultra से की जा रही है, जो 2025 में लोगों का फेवरेट बना हुआ है। जो रॉयल और क्लासी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये बढ़िया विकल्प है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Features
फीचर्स देखें तो इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले,120HZ प्रोमोशन, टाइटेनियम ग्लास बॉडी संग 8.2mm की थिक बॉडी देखने को मिलती है। ये फोन Android 15 पर आधारित है। साथ में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 12gb रैम और Galaxy AI भी मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Camera
कैमरा देखें तो गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में 12mp सेल्फी कैमरा,200mp वाइड कैमरा,50mp अल्ट्रा वाइड लेंस, 10mp टेलीफोटो, 50mp पेरीस्कोप संग 8K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिलता है। इसमें 5000maH की पॉवर फुल बैटरी दी गई है, जो 15W की वायरलेस चार्जिंग और चैंबर कूलिंग संग आती है।
दोनों में कौन सा चुनें ?
दोनों में डिस्प्ले एक समान देखने को मिलती है। जबकि परफॉर्मेंस में कही ना कहीं iPhone 17 Pro आगे है। जबकि दोनों फोन में शानदार एआई फीचर्स हैं। बैटरी के मामले में भी iPhone 17 Galaxy S25 Ultra से बढ़िया है। पर कीमत में सैमसंग गैलेक्सी आइफोन को मात देता है। कुल मिलाकर दोनों फोन अपनी-अपनी जगह टॉप हैं। जो लोग एन्ड्रॉयड फैंस, वाइड कैमरा से साथ गेमिंग पसंद करते हैं वो Samsung Galaxy S25 Ultra को चुन सकते हैं, इससे इतर जिन्हें ऐपल फील और फास्ट चार्जिंग चाहिए वो iPhone 17 Pro खरीदें।