
How to Clean Smart Watch: आजकल स्मार्टवॉच पहनने का शौक बच्चे से लेकर बूढ़े तक रखते हैं। ये हाथों को ग्लासी टच देने के साथ कई फीचर्स के साथ आती है। जिस वजह से काम आसान हो जाता है। चीज चाहे जो भी है, अगर उसका इस्तेमाल डेली किया तो गंदी हो जाती है। स्मार्टवॉच भी इन्हें में से है। लगातार छूने और इस्तेमाल करने से समय-समय पर इसे भी सफाई की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आप सोच रहे हैं स्मार्टवॉच को साफ कैसे किया जाता है तो ये परेशानी भी आसान हो गई है। दरअसल, आप घर में रखी चीजों से मिनटों में घड़ी की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। तो चलिए जानते हैं कैसे?
गैजेट के सफाई के लिए अक्सर माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। आप वॉच की स्क्रीन भी इसे क्लीन करें। ये फिगरफ्रिंट, दाग और धब्बों को हटाने के साथ सरफेस को साफ रखता है। आप हर 2-3 दिन में ये काम कर रहते हैं। जिससे वॉच में दाग नहीं पड़ेंगे और ये सही से काम करेगी।
स्मार्टवॉच को अच्छे से साफ करने के लिए किसी भी माइल्ड साबुन का यूज किया जा सकता है। इसे पानी में घोलकर लिक्विड तैयार कर लें। फिर किसी सॉफ्ट कपड़े से वॉच और बैंड को साफ करें। ध्यान रहे, ये लिक्विड वॉच और पोर्ट के अंदर नहीं जाए। वरना नुकसान हो सकता है।
स्मार्टवॉच के किनारों पर अक्सर धूल जम जाती है। जिसे कपड़े की मदद से नहीं हटाया जा सकता है। इसे रिमूव करने के लिए नाजुक ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। बटन, किनारोंके हिस्सों पर हल्के हाथों से ब्रश करें। ताकि सारी गंदगी बाहर निकल जाए।
यदि स्मार्टवॉच को गीले कपड़े से पोछा है तो इसे सुखाना भी पड़ेगा। आप इसे सीधे धूप या ऐसी जगह सीधे कॉन्टेक्ट में रखें। जहां गर्मी हो। जब घड़ी की नमी पूरी तरह से सूख जाए। तभी इसे चार्ज करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News