YouTube से साइड इनकम नहीं, मेन इनकम कैसे बनाएं? जानिए सीक्रेट्स

Published : Jul 19, 2025, 12:23 PM IST
YouTube Income Tips

सार

YouTube Income Tips : यूट्यूब पर सिर्फ वीडियो डालने से पैसा नहीं आता, बल्कि चैनल मोनेटाइज करना पड़ता है। इसके बाद कुछ ऐसे इनकम सोर्स हैं जो आपकी अच्छी इनकम करा सकते हैं। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इस प्लेटफॉर्म से बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

Youtube Monetization Steps and Strategy : इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक वीडियोज या शॉर्ट्स सब ट्रेंड में हैं। लेकिन यूट्यूब अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे आप हर दिन लाखों कमा सकते हैं। आपको सिर्फ इसके सीक्रेट मोनेटाइजेशन फॉर्मूले को समझने की जरूरत है। दरअसल, आज यूट्यूब पर हजारों नहीं, लाखों क्रिएटर्स हर महीने करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, लेकिन ये कैसे हो रहा है? क्या बस वीडियो बनाकर डाल देना काफी है? आइए जानते हैं इनकम के सीक्रेट्स...

YouTube से कमाई शुरू करने का असली फॉर्मूला क्या है?

अगर आप भी यूट्यूब से कमाना चाहते हैं, तो पहले आपको जानना होगा कि कमाई की शुरुआत कहां से होती है? सबसे पहले आपके चैनल को मोनेटाइज कराना होगा। इसके लिए कुछ शर्त पूरी करनी पड़ती है। इसके बाद ही पैसे आने शुरू होते हैं।

इसे भी पढ़ें- YouTube से कमाई करनी है? तो AI नहीं, ये 5 तरीके अपनाओ

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए क्या-क्या चाहिए?

1. यूट्यूब से इनकम की पहली शर्त है ट्रेडिशनल लॉन्ग वीडियो पर 1,000 सब्सक्राइबर्स या पिछले 12 महीनों में 4,000 घंटे वॉचटाइम। इसके बाद ही चैनल मोनेटाइज हो सकता है।

2. दूसरा तरीका शॉर्ट वीडियो का है, जिस पर 1,000 सब्सक्राइबर्स या पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन (1 करोड़) शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए।

YouTube से कमाई के 5 बड़े सीक्रेट सोर्स क्या हैं?

1. AdSense (विज्ञापन): जब भी कोई आपके वीडियो पर विज्ञापन देखता है, आप पैसे कमाते हैं।

2. सुपर चैट और सुपर थैंक्स: लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान व्यूअर्स आपको पैसे भेजते हैं।

3. चैनल मेंबरशिप: सब्सक्राइबर आपके चैनल का मेंबर बनते हैं और एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले हर महीने पैसे देते हैं।

4. ब्रांड डील्स और स्पॉन्सरशिप: जैसे-जैसे आपके व्यूज बढ़ते हैं, ब्रांड्स खुद आकर ऑफर देंगे।

5. अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचना: Merchandise, eBook, कोर्स, ऐप या कोई भी डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट आप YouTube से सीधे बेच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- YouTube Video: 1K सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉचटाइम का असली शॉर्टकट

YouTube पर किन तरह के कंटेंट पर सबसे ज्यादा कमाई होती है?

  • फाइनेंस या स्टॉक मार्केट
  • टेक रिव्यू या गैजेट्स
  • एजुकेशन या ट्यूटोरियल्स
  • हेल्थ या वेलनेस
  • बिजनेस या मोटिवेशन

यूट्यूब से कमाई के टिप्स

  • हर रोज कम से कम 1 वीडियो या शॉर्ट जरूर डालें।
  • एंगेजमेंट बढ़ाएं, कमेंट्स, लाइक करने को कहें।
  • थंबनेल्स और टाइटल्स पर काम करें। 80% व्यूज इन्हीं पर आते हैं।
  • ट्रेंडिंग और एवरग्रीन का मिक्स रखें।
  • कम्यूनिटी बिल्ड करें, सब्सक्राइबर को इंसान समझें, डेटा नहीं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच