
Gadget Protection in Rainy Season : बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा डर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खराब होने का रहता है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा या इयरबड्स के सबसे बड़े दुश्मन नमी (Moisture) हैं। ज्यादातर लोग इन्हें बचाने का जुगाड़ ढूंढते हैं। आज हम आपके लिए 10 सिंपल और जबरदस्त DIY एंटी-मॉइश्चर हैक्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने डिवाइस को पानी से बचा सकते हैं, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए।
जब आप कोई नया शूज, बैग या गैजेट खरीदते हैं तो उसमें छोटे-छोटे सफेद पाउच होते हैं। यही हैं सिलिका जेल पैक्स। ये हवा से नमी सोख लेते हैं। इन्हें अपने फोन कवर, लैपटॉप बैग, ड्रॉअर या कैमरा बॉक्स में रखें। पुराने मोबाइल बॉक्स में सिलिका पैक के साथ फोन स्टोर कर सकते हैं।
जब फोन में पानी चला जाए, तो लोग अक्सर उसे चावल में डालते हैं, लेकिन बेकिंग सोडा और भी ज्यादा असरदार होता है। ये हवा में मौजूद नमी को तेजी से सोखता है। इसके लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा लें, फोन को एक नेट बैग में डालकर उसके ऊपर रखें।
अगर फोन या लैपटॉप गीला हो जाए, तो सबसे बड़ी गलती है उसे तुरंत चार्ज पर लगाना। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। पहले उसे पूरी तरह सुखाएं, फिर ही स्टार्ट करें।
गैजेट्स को स्टोर करते समय एयरटाइट बॉक्स में रखना मॉइश्चर से बचाने में बहुत कारगर होता है। इसमें आप सूखे कपड़े और सिलिका जैल के साथ फोन, पॉवर बैंक या इयरबड्स रख सकते हैं।
भीगे फोन को ज्यादातर लोग अक्सर टिशू या कपड़े से जोर-जोर से रगड़ते हैं। ऐसा करने से नमी अंदर तक पहुंच सकती है। इसका सही तरीका है साफ, सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से धीरे-धीरे थपथपाएं।
बाजार में ऐसे कई एंटी-मॉश्चर स्प्रे उपलब्ध हैं, जो आपके डिवाइसेस पर एक प्रोटेक्टिव कोटिंग बना देते हैं। इससे पानी लगने पर भी आपके गैजेट पर कोई असर नहीं होता।
फोन पर हेयर ड्रायर लगाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे इंटरनल कंपोनेंट पिघल सकते हैं। बेहतर है कि उसे पंखे के नीचे रखें या कूल एयर सेटिंग पर ब्लोअर यूज़ करें।
अगर आप आउटडोर वर्क या ट्रैवलिंग करते हैं, तो फोन या लैपटॉप के लिए वॉटरप्रूफ केस जरूर लें। ये नमी, धूल और हल्की बारिश से बचाने के लिए काफी होते हैं।
की-बोर्ड के नीचे अक्सर मॉइश्चर जमा हो जाता है। महीने में एक बार इसे खोलकर एयर ब्लोअर या ब्रश से क्लीन करें। इससे लैपटॉप की परफॉर्मेंस भी बनी रहती है।
अगर आपके डिवाइस की बैटरी रिमूवेबल है और वह गीला हो जाए, तो तुरंत बैटरी निकालें और अलग-अलग दोनों हिस्सों को सूखा करें। पूरी तरह सूखने के बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें।