अब वॉट्सऐप पर फोटो बनाने में मदद करेगा Ai, जुकरबर्ग ले आए धांसू फीचर

Published : Apr 19, 2024, 01:18 PM IST
Meta AI Image generator

सार

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बीटा वर्जन लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तस्वीर बनाता है। अब मेटा एआई के साथ चैट में टेक्स्ट-टू-इमेज प्रॉम्प्ट टाइप करें और डिस्क्रिप्शन जोड़ने पर इमेज बना देता है।

टेक डेस्क. मेटा ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बीटा वर्जन लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तस्वीर बनाता है। अब मेटा एआई के साथ चैट में टेक्स्ट-टू-इमेज प्रॉम्प्ट टाइप करें और डिस्क्रिप्शन जोड़ने पर इमेज बना देता है। मसलन, अगर कोई यूजर मंगल ग्रह पर फुटबॉल खेलने को इमेजिन करते है, तो ऐसी ही तस्वीर बन जाती है।

इसके लिए यूजर्स को इमेजिन शब्द के साथ एक हिंट लिखकर इस सर्विस का फायदा उठा सकते है।

ऐसे करें मेटा एआई इमेज जनरेटर का करें इस्तेमाल

एआई इमेज जनरेटर के लिए अपनी चैट स्क्रीन के निचे के दाएं कोने पर नए मेटा एआई लोगों दिखेगा। इसे टैप करने पर एआई इंटरफेस लॉन्च होगा। इसके इस्तेमाल के लिए नियमों और शर्तों को स्वीकार करें ।

ऐसे करें AI फोटों तैयार

  • जब भी आप फोटो का डिस्क्रिप्शन के बाद /imagine (पर्सनल चैट के लिए) और @MetaAI (ग्रुप चैट के लिए) प्रॉम्ट तैयार कर भेजे। फिर भेजे गए डिस्क्रिप्शन के आधार पर AI जनरेटेड फोटो तैयार होगा।
  • ध्यान रहे कि एक दिन में सिर्फ 25 फोटो ही आप इस सर्विस की मदद से तैयार कर सकते है।
  • जितना बेहतर डिस्क्रिप्शन लिखेंगे उतना ही बेहतर रिजल्ट आएगा। मेटा एआई रंगों, किसी वस्तु और क्रियाओं जैसे विवरणों पर बेहतर रिस्पांस करता है।
  • जैसा आप चाहे वैसी ही फोटो तैयार करना चाहते है, तो आप इसे दोबारा भी तैयार करवा सकते है। इसके लिए आप अपने डिस्क्रिप्शन में बदलाव कर फोटो को बेहतर कर सकते है।

इस तरह की फोटो को कर सकते है तैयार

आप मजेदार और दिलचस्प दृश्यों को मेटा AI की मदद से तैयार कर सकते है। आपके मन के भावों और कॉन्सेप्ट्स को आप AI तस्वीर में बदल सकते है। यूजर्स कई तरह के एआई फोटो तैयार कर सकते है।

यह भी पढ़ें…

लोकसभा चुनाव के रंग में रंगा Google, पहले चरण के मतदान में बनाया शानदार Doodle

गूगल ने 4 महीने में दूसरी बार की छंटनी, जानें किस डिपार्टमेंट पर चली कैंची

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स