वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बीटा वर्जन लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तस्वीर बनाता है। अब मेटा एआई के साथ चैट में टेक्स्ट-टू-इमेज प्रॉम्प्ट टाइप करें और डिस्क्रिप्शन जोड़ने पर इमेज बना देता है।
टेक डेस्क. मेटा ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बीटा वर्जन लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तस्वीर बनाता है। अब मेटा एआई के साथ चैट में टेक्स्ट-टू-इमेज प्रॉम्प्ट टाइप करें और डिस्क्रिप्शन जोड़ने पर इमेज बना देता है। मसलन, अगर कोई यूजर मंगल ग्रह पर फुटबॉल खेलने को इमेजिन करते है, तो ऐसी ही तस्वीर बन जाती है।
इसके लिए यूजर्स को इमेजिन शब्द के साथ एक हिंट लिखकर इस सर्विस का फायदा उठा सकते है।
ऐसे करें मेटा एआई इमेज जनरेटर का करें इस्तेमाल
एआई इमेज जनरेटर के लिए अपनी चैट स्क्रीन के निचे के दाएं कोने पर नए मेटा एआई लोगों दिखेगा। इसे टैप करने पर एआई इंटरफेस लॉन्च होगा। इसके इस्तेमाल के लिए नियमों और शर्तों को स्वीकार करें ।
ऐसे करें AI फोटों तैयार
इस तरह की फोटो को कर सकते है तैयार
आप मजेदार और दिलचस्प दृश्यों को मेटा AI की मदद से तैयार कर सकते है। आपके मन के भावों और कॉन्सेप्ट्स को आप AI तस्वीर में बदल सकते है। यूजर्स कई तरह के एआई फोटो तैयार कर सकते है।
यह भी पढ़ें…
लोकसभा चुनाव के रंग में रंगा Google, पहले चरण के मतदान में बनाया शानदार Doodle
गूगल ने 4 महीने में दूसरी बार की छंटनी, जानें किस डिपार्टमेंट पर चली कैंची