भारत में अब बनेंगे सभी मोबाइल फ़ोन? iPhone 16 से बढ़ी उम्मीदें

भारत में जल्द ही बिकने वाले सभी मोबाइल फ़ोन यहीं बनेंगे। iPhone 16 प्रो और Google Pixel 8 के स्थानीय उत्पादन से आयात में कमी आई है और Samsung, Oppo, Vivo, Xiaomi जैसे ब्रांड पहले से ही भारत में निर्माण कर रहे हैं।

नई दिल्ली: देश में बिकने वाले 100 प्रतिशत मोबाइल फ़ोन भारत में ही बनने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। आईफोन 16 प्रो मॉडल और गूगल पिक्सल 8 फ़ोन का भारत में निर्माण शुरू होने से मोबाइल फ़ोन निर्माण क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आयात के बजाय भारतीय बाजार की ज़रूरत के सभी मोबाइल फ़ोन यहीं बनने की स्थिति जल्द ही बन जाएगी। एक अज्ञात अधिकारी ने बताया कि स्थानीय उत्पादन से मोबाइल फ़ोन के आयात में पहले ही कमी आई है। गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफ़ोन और ऐपल आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स जैसे मॉडल का भारत में निर्माण शुरू हो चुका है। दुनिया के सबसे ज़्यादा बिकने वाले मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग अपने सभी मॉडल, जिनमें S24, फ्लिप और फोल्ड जैसे फ्लैगशिप फ़ोन भी शामिल हैं, भारत में बनाती है। चीनी कंपनियां ओप्पो, वीवो, शाओमी, रियलमी और स्थानीय ब्रांड लावा और माइक्रोमैक्स भी भारत में निर्माण कर रहे हैं।

Latest Videos

वित्त वर्ष 2023-24 में देश में बिकने वाले केवल तीन प्रतिशत मोबाइल फ़ोन ही आयात किए गए थे। इनमें ज़्यादातर आईफोन प्रो मॉडल और गूगल पिक्सल फ़ोन थे। लेकिन अब इनका भी स्थानीय निर्माण शुरू होने से भारत में बिकने वाले 100 प्रतिशत स्मार्टफ़ोन यहीं बनने की स्थिति बन रही है। आईफोन 16 प्रो मॉडल का निर्माण तमिलनाडु के प्लांट में हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल