इंस्टाग्राम हुआ ठप्प, यूजर्स ने X पर निकाली भड़ास

भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने से यूजर्स को परेशानी, लॉग इन और सर्वर से जुड़ी समस्याएं, डाउनडिटेक्टर ने दी आउटेज की जानकारी।

rohan salodkar | Published : Oct 8, 2024 11:00 AM IST / Updated: Oct 08 2024, 04:31 PM IST

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram भारत में डाउन हो गया है। भारत में कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की है। एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। डाउनडिटेक्टर ने भी इस बारे में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 11.15 बजे से भारत में कई यूजर्स को इंस्टाग्राम से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

समस्याओं का पता लगाने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने इस समस्या की रिपोर्ट दी है। भारत में 64% यूजर्स ने इंस्टाग्राम लॉग इन की समस्या की शिकायत की है। वहीं, 24% यूजर्स सर्विस कनेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं। बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई समेत कई शहरों के यूजर्स ने इंस्टाग्राम की समस्या के बारे में बताया है। 

Latest Videos

 

एक्स पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इंस्टाग्राम डाउन हो गया है। कुछ लोगों ने पोस्ट किया है कि इंस्टा के बिना जिंदगी खूबसूरत लग रही है। कुछ ने ट्वीट किया है कि अब इंस्टाग्राम नहीं रहा। सुबह 11.15 बजे तक करीब 2,000 इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत की थी। ज्यादातर यूजर्स ने सर्वर और लॉग इन की समस्या के बारे में बताया है।

 

 

कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग ट्रोल कर रहे हैं कि इंस्टा डाउन है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए यूजर्स अब ट्विटर पर आ रहे हैं। रील्स, वीडियो, फोटो, कुछ भी पोस्ट नहीं हो रहा है, इसे लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। मार्क जुकरबर्ग भैया, आप ही आकर ठीक कर दो, ये कहने वाले मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं।

भारत में इंस्टाग्राम के डाउन होने पर लोगों की भड़ास और शिकायतें सामने आ रही हैं, लेकिन मेटा ने अभी तक इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। हालांकि, तकनीकी खराबी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल, कुछ यूजर्स का कहना है कि उनका इंस्टाग्राम काम कर रहा है। लेकिन, यह समस्या कब तक ठीक होगी, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस या BJP...' रिजल्ट के बाद किसका साथ देंगे इंजीनियर राशिद? । Jammu Kashmir Election Result
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts