iPhone 16 Pro पर ₹7,000 की छूट! Flipkart का धमाकेदार ऑफर

सार

iPhone 16 Pro खरीदने का सुनहरा मौका! Flipkart पर ₹7,000 की छूट और एक्सचेंज ऑफर में बंपर बचत। SBI कार्ड से भुगतान पर अतिरिक्त छूट का लाभ उठाएँ।

अगर आप Apple का iPhone 16 Pro खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। Flipkart पर iPhone 16 Pro पर ₹7,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। नए फ़ोन लेने वालों और पुराने फ़ोन बदलने वालों, दोनों के लिए यह एक शानदार ऑफर है। एक्सचेंज ऑफर में भी बंपर छूट मिल रही है।

iPhone 16 Pro भारत में ₹1,19,900 में लॉन्च हुआ था। 128GB स्टोरेज वाला डेजर्ट टाइटेनियम फ़िनिश फ़ोन अब Flipkart पर 5% डिस्काउंट के बाद ₹1,12,900 में मिल रहा है। Flipkart के एक्सचेंज ऑफर में इसे और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। iPhone 14 Pro एक्सचेंज करने पर ₹41,200 का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह फ़ोन की कीमत ₹71,700 हो जाएगी। इसके साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से ख़रीदने पर ₹3,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह फ़ोन की कीमत मात्र ₹68,700 हो जाएगी। पुराने फ़ोन बदलने वालों के लिए यह एक बेहतरीन ऑफर है।

Latest Videos

iPhone 16 Pro के फ़ीचर्स: iPhone 16 Pro सीरीज़ में नया गोल्ड कलर ऑप्शन मिलता है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है। iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले है। यह अब तक के सभी iPhones में सबसे बड़ा है। दोनों फ़ोनों में पतले बेज़ल और 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले है। यह फ़ोन ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम और नए डेजर्ट टाइटेनियम फ़िनिश में उपलब्ध है।

iPhone 16 Pro में A18 प्रो चिपसेट है। इसमें दूसरी पीढ़ी के 3nm ट्रांजिस्टर हैं। इसका 6-कोर GPU, A17 प्रो से 20% तेज़ काम करता है। इसमें 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर हैं। फ़ोन के दाईं ओर एक कैमरा कंट्रोल बटन है। यह फ़ोटो लेने, वीडियो रिकॉर्ड करने और कैमरा सेटिंग्स बदलने में मदद करता है। फ़ोन में ग्रेड 5 टाइटेनियम फ़्रेम है।

iPhone 16 Pro में Apple का 3nm A18 प्रो चिपसेट है। इसमें 3367 mAh की बैटरी है। यह 24 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसमें 48 MP का मेन कैमरा, 48 MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12 MP का टेलीफ़ोटो सेंसर है। सेल्फ़ी के लिए 12 MP का कैमरा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न