
iPhone 17 Launch Date in India: आईफोन 17 सीरीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। उम्मीद है कि एपल अपकमिंग सीरीज को सितंबर महीने में लॉन्च करेगा। ये सीरीज कई मायनों में खास होने वाली है। इसके तहत, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone Air मॉडल पेश किए जाएंगे, जो एडवांस फीचर्स और बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा। पिछली सीरीज में iPhone 16 को दुनिया में खूब पसंद किया गया और ये सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में शामिल रहा। ऐसे में हर कोई आईफोन 17 प्रो के लिए एक्साइटेड है, ये पिछले मॉडल के मुकाबले कितना अलग होगा ये तो आने वाले समय में पता लगेगा।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 प्रो को कई प्रीमियम कलर रेंज में लॉन्च किया जाएगा। ये प्योर ब्लैक, ग्रे, व्हाइट, ऑरेंज और डार्क ब्लू कलर में आएगा। जहां तक बात लॉन्चिंग की करे तो एपल के पुराने पैटर्न को देखते हुए इसे सितंबर महीने के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।
आईफोन 17 प्रो की डिजाइन पिछली सीरीज के मुकाबले बिल्कुल अलग होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां एपल लोगो को नीचे की ओर शिफ्ट किया जा सकता है। इसके अलावा रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दोनों छोर तक फैला होगा, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
ये भी पढ़ें- धांसू बैटरी या दमदार कैमरा? Vivo V60 और Realme 15 Pro में कौन नंबर वन, जानें यहां
फोटोग्राफी के लिए ये फोन खास होने वाला है। जहां 48MP प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इस फोन के सेल्फी कैमरा में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। पिछले मॉडल में फ्रंट कैमरा 12MP का था, जिसे अब 24 MP तक किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max यूजर्स को देगा सरप्राइज, कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल लीक !
ये फ्लैगशिप फोन 6.3 इंच की प्रो-मोशन OLED पैनल के साथ आएगा। जहां रिफ्रेश रेट 120hz तक हो सकता है। वहीं, इस फोन में बिल्कुल नई Apple A19 Pro चिपसेट इस्तेमाल किए जाएगी, जो यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने का काम करेगी।
आईफोन 17 में 5000mAh बैटरी दी जाने की संभावना है, जो पिछले मॉडल्स के मुकाबले बढ़िया होगा।