
Vivo V 60 VS Realme 15 Pro: भारत में वीवो-रियल मी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनियों में एक है। 2024 में वीवो 18 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ टॉप पर थी। वीवो अक्सर किफायती रेंज के फोन लॉन्च करती रहती है। हाल में नया वीवो वी-60 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जो स्टाइलिश डिजाइन, दमदार बैटरी और बढ़िया प्रोसेसर के साथ आता है। ऐसे में आज इसकी तुलना रियलमी 15 प्रो से करेंगे, जो मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों में कौन किस पर भारी है,जानेंगे विस्तार से।
वीवो का नया फोन अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आता है। ये 7.5mm स्लिम पैटर्न पर है। इतना पतला होने के बावजूद भी स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी लगी है, जो इसे खास बनाती है। इसके अलावा ये फोन IP68 और IP69 वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है।
रियल मी 15 प्रो में स्टाइलिश ग्लॉसी बैक के साथ रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। ये वीवो के मुकाबले थोड़ा मोटा है।
ये भी पढ़ें- स्टाइल और क्लास का कॉम्बो ! ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल रहे ये 5 धांसू मॉडल
ये भी पढ़ें- रेस्टोरेंट जैसी कॉफी अब घर पर ! जानें टॉप बजट कॉफी मशीन की कीमत और ऑफर
Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ Vivo V60 को पेश किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB+512GB तक स्टोरेज दिया गया है। जिसे वेरिएंट के हिसाब से चुना जा सकता है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन 6500mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
रियल मी 15 प्रो में भी Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जहां 12GB+512GB तक स्टोरेज देखने को मिलता है। ये फोन बैटरी के मामले में वीवो से थोड़ा बेहतर है। यहां पर 7000mAh बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
वीवो के इस फोन की कीमत स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग है। हालांकि बेसिक 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए से शुरू होती है।
रियल 15 प्रो वीवो के मुकाबले थोड़ा सस्ता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए से शुरू होती है।
यदि आप कैमरा और स्लिम डिजाइन फोन चाहते हैं तो वीवो को चुन सकते हैं। इसके अलावा कैमरा से ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए तो रियल बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News