
When is iPhone 17 Launching: एपल यूजर्स को आईफोन-17 सीरीज का इंतजार बेसब्री है। अभी तक की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस बार नए डिजाइन, एडवांस परफॉर्मेंस, कैमरा अपग्रेड से लेकर कई सारे कलर ऑप्शन भी देगी। सीरीज के तहत कुल चार फोन-iPhone 17,iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Air लॉन्च किए जाएगा। ऐसे में यहां देखें आगामी प्रीमियम फोन आईफोन-17 प्रो मैक्स से जुड़ी हर जानकारी।
आईफोन-17 सीरीज को 8 सितंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कंपनी की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है। पिछली सीरीज के पैटर्न देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है। उम्मीद है कि कंपनी सितंबर माह के मध्य में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर सकती है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max को मिलेगी Samsung S25 से टक्कर, कीमत और फीचर्स में कौन भारी? जानें
इसे टाइटेनियम की जगह एल्यूमिनियम फ्रेम पर पेश किया जाएगा। ओल्ड कैमरा सेटअप को कंटिन्यू करते हुए रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड दिया जा सकता है,जबकि फ्लैश और LiDAR सेंसर को दाईं ओर शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स में 16 के मुकाबले Apple Logo नीचे की ओर शिफ्ट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 vs iPhone 16: डिजाइन, कैमरा और डिस्प्ले में कितना होगा फर्क? जानें यहां
कयास लगाए जा रहे हैं कि एपल आईफोन-17 प्रो मैक्स को भारत में 1,65,000 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि नए ट्रेड टैक्स और सप्लाई चेन में रुकावट के कारण दामों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
जवाब- नहीं, एपल iPhone 17 को सितंबर में पेश कर सकती हैं।
जवाब- आईफोन-17 को इंडिया में एक लाख पैंसठ हजार की कीमत पर पेश किया जा सकता है।