iPhone VS Samsung में कौन बना 2025 का प्रीमियम फोन किंग? IDC रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Published : Aug 12, 2025, 12:20 PM IST
iphone vs samsung

सार

iPhone 16 Price: IDC रिपोर्ट के अनुसार 2025 की पहली छमाही में Apple iPhone-16 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रीमियम फोन बना, कंपनी ने 59 लाख यूनिट सेल कर 4% मार्केट शेयर हासिल किया। जानें स्मार्टफोन मार्केट में क्या बदला।

iPhone Market Share in India: एपल दुनियाभर में अलग पहचान रखता है। 2024 में आईफोन-16 दुनिया का सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला फोन था। हर साल करोड़ों लोग आईफोन खरीदते हैं। इसी बीच इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल 2025 की पहली छमाई में भारत में iPhone-16 खूब पसंद किया गया, इस दौरान कंपनी ने लगभग 59 लाख आईफोन सेल किए।

भारत में एपल का बढ़ रहा रुतबा

भारत एक सस्ता बाजार हैं। यहां पर लोग कम दामों में अच्छी चीज खरीदना पसंद करते हैं। एपल ने 2025 की पहली छमाई में आंकड़ों से हैरान किया है। कंपनी ने 6 महीनों के अंदर 50,000 से ज्यादा कीमत वाले आईफोन बेचकर 4% मार्केट शेयर हासिल किया है। IDC की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में भारत में 70 मिलियन तो दूसरी तिमाही में 37 मिलियन फोन खरीदे गए। जहां 50-70 हजार की रेंज में आने प्रीमियम फोन की लिस्ट में iPhone-16 और iPhone-15 सबसे ज्यादा पसंद किए। एपल का फ्लैगशिप फोन मार्केट में 60 प्रतिशत कब्जा रहा।

ये भी पढ़ें- Vivo V 60 गदर मचाने को तैयार, जाने क्या कुछ होगा खास !

भारत में बढ़ रही प्रीमियम फोन की डिमांड

70,000 की कीमत से ऊपर वाले फोन में Samsung-Apple एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आए। जहां एपल का मार्केट शेयर 48 फीसदी और सैमसंग का 49% रहा। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में स्मार्टफोन खरीदने की औसत कीमत अब 24 हजार रुपए हो गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है। वहीं प्रीमियम सेगमेंट में Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 Plus सबसे ज्यादा पसंद किए गए।

ये भी पढ़ें- Oppo K13 Turbo सीरीज लाई बैटरी+पावरफुल फीचर्स का तूफान ! कीमत भी कर देगी हैरान

2025 में बेस्ट स्मार्टफोन कंपनी कौन सी रही?

IDC ने पहली छमाई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछली साल की तरह इस बार भी पहले नंबर पर वीवो का कब्जा है। कंपनी का 2024 में मार्केट शेयर 16.5 प्रतिशत था,जो अब 19.0 % पर पहुंच चुका है। जबकि 14.5% के साथ दूसरे नंबर पर सैमसंग, 13.4% मार्केट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर ओप्पो रहा। 9.7 और 9.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ चौथे-पांचवें नंबर पर Realme और  Xiaomi रहे।

साल के आखिर तक IDC का अनुमान

IDC का अनुमान है, सितंबर महीने में Apple iPhone-17 सीरीज लॉन्च करने वाली है, साथ में नया मॉडल iPhone 17 Air भी पेश किया जाएगा। जिसे लेकर लोगों में उत्सुकता है। इसके अलावा, iPhone 17 सीरीज में भी डिजाइन से लेकर फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, ये सीरीज वर्ष के आखिर तक एपल की बिक्री बढ़ सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स