Vivo V60 launch date India 2025: वीवो ने 12 अगस्त 2025 को भारत में अपने नए Vivo V60 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है, जो Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 6500mAh बैटरी, ट्रिपल 50MP कैमरा से लैस होगा। जानें इस दमदार फोन के बारे में सभी अपडेट। 

Vivo V 60 Launch in India: वीवो इंडियन मार्केट की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है, जिसने पिछले साल सबसे ज्यादा फोन बेचे। साइबरमीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वीवो 18 प्रतिशत मार्केट शेयर रखती है। ऐसे में ग्राहकों को एक और सरप्राइज देते हुए कंपनी आज नया vivo v 60 फोन लॉन्च करने वाली है, जो दमदार फीचर्स, बैटरी और प्रोसेसर के साथ आएगा, तो चलिए जानते हैं इस मोबाइल फोन में क्या कुछ खास हो सकता है।

Vivo V50 का अलग वर्जन

12 अगस्त को वीवो, ये फोन भारत में पेश करने वाली है, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तो ये फोन पिछले साल लॉन्च किए गए वीवो वी-50 का नेक्स्ट वर्जन होगा।

ये भी पढ़ें- Oppo K13 Turbo सीरीज लाई बैटरी+पावरफुल फीचर्स का तूफान ! कीमत भी कर देगी हैरान

vivo v 60 के फीचर्स

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ब्राउजिंग और यूजर एक्सपीरियंस को आसान बनाएगा। इसके साथ ही ये फोन तीन कैमरा सेटअप के साथ आता है। यहां पर 50MP का टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा, जो 10X जूम क्वालिटी सपोर्ट के साथ आएगा। जहां तक बात डिस्प्ले की करें तो ये क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगी।

ये भी पढ़ें-iPhone 17 vs iPhone 16: डिजाइन, कैमरा और डिस्प्ले में कितना होगा फर्क? जानें यहां

vivo v 60 स्पेसिफिकेशन

वीवो वी-60 न Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर चलेगा। इसके अलावा ये Google Gemini के AI फीचर्स से लैस होगा। यहां पर आप Gemini Live, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट का मजा भी उठा सकेंगे। इसके अलावा ये फोन IP68-IP69 डस्ट-वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। लोग इसे गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलाइट ब्लू कलर में खरीद सकेंगे।

vivo v 60 की कीमत 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में वीवो ये स्मार्टफोन 40,000 हजार की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि देखना होगा, ये कितना सही है। वहीं, कंपनी आज 12 बजे ये फोन भारत में लॉन्च करेगी, आप VIVO के ऑफिशियल अकाउंट या फिर यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव देख सकते हैं।