iPhone 17 Launch Date:आईफोन-17 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकती है, जिसमें A19 चिपसेट, 120Hz OLED डिस्प्ले, एडवांस कैमरा फीचर्स और नए AI टूल्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में जानें iPhone 16 से नई सीरीज कितनी अलग होगी और इसमें क्या बदलाव हो सकते हैं।

iPhone 17 Release Date: एपल सितंबर महीने में मोस्ट अवटेड सीरीज iPhone 17 Series लॉन्च कर सकती है। सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Air पेश किए जा सकते हैं। ये सीरीज कई एडवांस अपग्रेड और फीचर्स के साथ आएगी। ऐसे में आप भी नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार और कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे आखिर आईफोन 16 से iPhone 17 कितना अलग हो सकता है और इसमें पिछले फोन के मुकाबले क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

iPhone 16 से कितना अलग होगा iPhone 17?

आईफोन 16 को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था, जो अब बहुत सस्ता हो चुका है। आप कम पैसों में प्रीमियम फोन चाहते हैं तो ये अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसे 3nm A18 चिपसेट और कई AI फीचर्स के साथ पेश किया गया था लेकिन iPhone-17 में A19 चिपसेट के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, नई सीरीज में डिस्प्ले में बदलाव हो सकता है। पहले आईफोन टाइटेनियम फ्रेम पर आते थे, जिसे अब एल्यूनिमियम फ्रेम और बैक पैनल पर लॉन्च किए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 की प्राइस लीक, कौन कहेगा Apple इतना सस्ता हो सकता है ?

कैमरे में हो सकता है बड़ा बदलाव

आईफोन-16 टू इन विन 48MP फ्यूजन कैमरे के साथ आता है, जबकि आईफोन-17 में कैमरे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। नए फोन में बड़ा सेंसर, एडवांस फोटोग्राफी मोड,लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए नए लेंस और बेहतरीन जूम कैपिसिटी देखने को मिल सकती है।

डिस्प्ले में दिखेगा चेंजमेंट

आईफोन-16 में यूजर्स को सबसे बड़ी शिकायत थी कि इसमें 60Hz का OLED पैनल दिया गया था जो Android फोन के 120Hz डिस्प्ले से धीमा था। ऐसे में उम्मीद है एपल इसमें बड़ा बदलाव कर सकती है, जिससे स्क्रॉलिंग बहुत आसान हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- TCL Smart TV पर सीधे बचेंगे 2.5 लाख ! मिल रहा 66 फीसदी तक डिस्काउंट

iPhone 17 में फीचर्स

iPhone 16 में iOS 18 के साथ आए AI फीचर्स दिए गए थे लेकिन ये इतने ज्यादा एडवांस नहीं थे। उम्मीद है कि iPhone 17 में A19 चिप और पर्सनल ऑन डिवाइस एआई फीचर्स दिए जा सकते हैं। जो इसे और भी बेहतर बनाएगा।

iPhone 17 की कीमत

आईफोन-17 की कीमत क्या होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन-17 के बेसिक वेरिएंट को 79,000-89,000 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है।