iPhone 17 Series: एपल iPhone 17 सीरीज जल्द लॉन्च करने वाली है। इसी बीच फोन की कीमत से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है, जानिए भारत में इसकी कीमत, लॉन्च डेट और Pro वेरिएंट की खास बातें।
iPhone 17 Price: एपल (Apple) जल्द अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के तहत आईफोन-17 लॉन्च करने वाला है। ये फोन कई सारे लेटेस्ट फीचर और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसी बीच, फोन की कीमत से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को भारत में 79,000-89,000 रुपए की कीमत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस बारे में एपल की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
एक साथ कई फोन लॉन्च करेगी एपल
सीरीज के तहत बेसिक वेरिएंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के फोन लॉन्च किए जाएंगे। जिनमें, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Max के साथ iPhone 17 Air शामिल हैं। ये स्मार्टफोन अलग-अलग खूबियों के साथ आएंगे।
ये भी पढ़ें- Apple ने फिर चौंकाया! iPhone 17 Pro की स्क्रीन बनी सबसे बड़ा सरप्राइज
iPhone 17 Pro की खासियत
एपल इस आईफोन की डिस्प्ले में सबसे बड़ा बदलाव कर सकता है। पिछली सीरीज के आईफोन में डिस्प्ले टाइटेनियम रखा गया था, जिसे बदलकर एल्यूमिनियम फ्रेम किया जा सकता है। बैक पैनल ग्लास देखने को मिल सकता है, जो इसे और भी स्टाइलिश लुक देगा।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro में 10 पावरफुल अपग्रेड्स: कूलिंग से लेकर कैमरा तक सब कुछ Level Up
iPhone 17 Pro Display
- इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
- नया एंटी रिफ्लेक्टिव ग्लास स्क्रीन की सुरक्षा करेगा।
iPhone 17 Pro Camera
उम्मीद है, ये फोन भी थ्री-कैमरा सेटअप संग पेश किया जाएगा, जिसमें कैमरे 48MP के होंगे। इसके साथ ही, 24MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
iPhone 17 Pro Performance
लीक रिपोर्ट के अनुसार, नई सीरीज में ऐपल A10 PRO चिप सेट का यूज कर सकती है। ये यूजर एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने का काम करेगा।
iPhone 17 Pro Battery
यूजर्स को आईफोन की बैटरी से सबसे बड़ी शिकायत होती है। इसे दूर करने के लिए कंपनी iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में बड़ा बदलाव कर सकती है।
iPhone 17 Pro Launch Date in India
एपल आईफोन-17 सीरीज सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो, लॉन्च इवेंट अमेरिका में रखा जाएगा और भारत में अक्टूबर तक इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।
