iPhone 17 vs Pro vs Pro Max : कौन सा मॉडल आपके लिए परफेक्ट?

Published : Jul 10, 2025, 03:07 PM IST
iPhone 17 vs iPhone 16

सार

ऐपल सितंबर 2025 में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें आईफोन 17, 17 एयर, 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स शामिल हो सकते हैं। इसके प्रो मॉडल्स में A19 प्रो चिपसेट, नया कैमरा डिजाइन और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 

iPhone 17 vs iPhone 17 Pro vs Pro Max : ऐपल का मोस्ट आईफोन 17 सीरीज सितंबर 2025 में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बार कंपनी चार नए मॉडल्स ला सकती है iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max या Ultra...लेकिन इनमें से कौन-सा मॉडल आपके लिए बेस्ट रहेगा? इसमें ऐसा कुछ क्या है, जो आपको आईफोन 16 से अपग्रेड करने पर मजबूर कर सकता है? आइए जानते हैं कीमत, फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी हर डिटेल्स...

iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट कब?

Apple अपने नए आईफोन को हर साल सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करता है। इस बार भी लॉन्च इवेंट की तारीख 8 से 10 सितंबर 2025 के बीच होने की संभावना है। इसका प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकता है। ऑफिशियल सेल 19 सितंबर 2025 से हो सकती है।

iPhone 17, Pro और Pro Max की प्राइस कितनी होगी?

iPhone 17- 79,900 रुपए से शुरुआत

iPhone 17 Pro- 1,29,900 रुपए से शुरू

iPhone 17 Pro Max- 1,49,900 रुपए से शुरू

इसे भी पढ़ें- Galaxy Z Fold 7 : ₹2 लाख का फोन खरीदने जा रहे हैं तो इन 5 बातों को इग्नोर न करें

इसे भी पढ़ें- Galaxy Z Fold 7 सिर्फ लग्जरी है या सच में पैसा वसूल? जानें असली कीमत और ऑफर

iPhone 17 vs Pro vs Pro Max: क्या बदलाव हो सकते हैं?

iPhone 17 : सिंपल यूजर्स के लिए यह बेस्ट एंट्री मॉडल

चिपसेट: Apple A18

RAM: 8GB

डिस्प्ले: 120Hz ProMotion (एक्सेप्टेड)

कैमरा: 24MP सेल्फी + डुअल रियर

डिजाइन: कोई बड़ा बदलाव नहीं

iPhone 17 Pro: फोटोग्राफी-परफॉर्मेंस लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन

चिपसेट: Apple A19 Pro

कैमरा: 48MP ट्रिपल कैमरा + 3.5x ऑप्टिकल जूम

फ्रेम: एल्यूमिनियम बॉडी वापसी

डिजाइन: नया हॉरिज़ॉन्टल कैमरा लेआउट

iPhone 17 Pro Max (Ultra): प्रो यूजर्स के लिए हाई-एंड बीस्ट

बैटरी: 5000mAh तक (पहले से 5% मोटा डिवाइस)

कैमरा: 48MP ट्रिपल रियर + 24MP सेल्फी

डिजाइन: छोटा डायनामिक आइलैंड हो सकता है

चिप: A19 Pro के साथ सबसे पॉवरफुल

नोट- ये कीमतें और फीचर्स लीक और अनुमान के आधार पर हैं। फाइनल कीमत और डिटेल्स लॉन्च पर सामने आएंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स