
iPhone 17 vs iPhone 17 Pro vs Pro Max : ऐपल का मोस्ट आईफोन 17 सीरीज सितंबर 2025 में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बार कंपनी चार नए मॉडल्स ला सकती है iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max या Ultra...लेकिन इनमें से कौन-सा मॉडल आपके लिए बेस्ट रहेगा? इसमें ऐसा कुछ क्या है, जो आपको आईफोन 16 से अपग्रेड करने पर मजबूर कर सकता है? आइए जानते हैं कीमत, फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी हर डिटेल्स...
Apple अपने नए आईफोन को हर साल सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करता है। इस बार भी लॉन्च इवेंट की तारीख 8 से 10 सितंबर 2025 के बीच होने की संभावना है। इसका प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकता है। ऑफिशियल सेल 19 सितंबर 2025 से हो सकती है।
iPhone 17- 79,900 रुपए से शुरुआत
iPhone 17 Pro- 1,29,900 रुपए से शुरू
iPhone 17 Pro Max- 1,49,900 रुपए से शुरू
इसे भी पढ़ें- Galaxy Z Fold 7 : ₹2 लाख का फोन खरीदने जा रहे हैं तो इन 5 बातों को इग्नोर न करें
इसे भी पढ़ें- Galaxy Z Fold 7 सिर्फ लग्जरी है या सच में पैसा वसूल? जानें असली कीमत और ऑफर
चिपसेट: Apple A18
RAM: 8GB
डिस्प्ले: 120Hz ProMotion (एक्सेप्टेड)
कैमरा: 24MP सेल्फी + डुअल रियर
डिजाइन: कोई बड़ा बदलाव नहीं
चिपसेट: Apple A19 Pro
कैमरा: 48MP ट्रिपल कैमरा + 3.5x ऑप्टिकल जूम
फ्रेम: एल्यूमिनियम बॉडी वापसी
डिजाइन: नया हॉरिज़ॉन्टल कैमरा लेआउट
बैटरी: 5000mAh तक (पहले से 5% मोटा डिवाइस)
कैमरा: 48MP ट्रिपल रियर + 24MP सेल्फी
डिजाइन: छोटा डायनामिक आइलैंड हो सकता है
चिप: A19 Pro के साथ सबसे पॉवरफुल
नोट- ये कीमतें और फीचर्स लीक और अनुमान के आधार पर हैं। फाइनल कीमत और डिटेल्स लॉन्च पर सामने आएंगे।