
आजकल शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करता हो। बच्चों से लेकर बड़े तक Instagram, WhatsApp, Facebook के बार में सबकुछ जानते हैं। यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी भी अलग-अलग फीचर लाती रहती हैं। जैसे इंस्टा पर रील फेमस हैं तो व्हाट्सएप प्राइवेसी के लिए। ये इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। जिसके जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठे इंसान से मैसेज और कॉल और वीडियो कॉल पर बात की जा सकती है। लोगों को सेफ्टी देने के लिए कुछ महीनों पहले मेटा ने View Once फीचर पेश किया था। यानी जहां पर किसी भी फोटो-वीडियो को एक बार ही देखा जा सकता है।
दुनियाभर में इस फीचर का इस्तेमाल फोटोज या फिर कॉन्फिडेन्शियल डॉक्युमेंट भेजने के लिए किया जाता है। ऐसे में अगर आप गलती इसे इससे बाहर आ जाते हैं तो उस फोटो को दोबारा नहीं देखा जा सकता है। ऐसे में इससे बड़ी परेशानी भी खड़ी हो जाती है। अगर आप भी इससे बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए बड़े काम की ट्रिक लेकर आए हैं।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Watch 8 Series: 5 ऐसी खूबियां जो इस स्मार्टवॉच को बनाती हैं की सुपरवॉच
नोट- WhatsApp ने ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया है हालांकि कई मामलों में डेटा सेटिंग्स ने फोटो दोबारा दिख जाती है लेकिन ये हर बार पॉसिबल नहीं है। ये फोन स्टोरेज और बैकअप पर भी निर्भर करता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News