Galaxy Watch 8 सीरीज में पहली बार AI-सपोर्टेड हेल्थ टूल्स और नया कर्व्ड डिजाइन देखने को मिला है। Watch 8 Classic में फैन-फेवरेट रोटेटिंग बेजल की वापसी हुई है। वहीं, Ultra में दमदार बैटरी और स्टोरेज मिल रही है। जानें कौन-सा मॉडल आपके लिए बेस्ट है?

Samsung Galaxy Watch 8 Series Features : सैमसंग ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज गैलेक्सी वॉच 8, वॉच 8 क्लासिक और वॉच 8 अल्ट्रा को धमाकेदार अंदाज में पेश किया है। इस बार डिजाइन के साथ हेल्थ और AI फीचर्स में भी जबरदस्त अपग्रेड देखने को मिला है। अगर आप भी इस स्मार्टवॉच को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं Galaxy Watch 8 सीरीज को खरीदने से पहले आपको क्या-क्या जानना चाहिए...

1. सैमसंग की अब तक की सबसे पतली स्मार्टवॉच

गैलेक्सी वॉच 8 अब 11% से ज्यादा पतली हो गई है, जिससे अब तक की सबसे स्लिम गैलेक्सी वॉच बन गई है। इसका नया अल्ट्रा Cushion डिजाइन आपकी कलाई पर शानदार फिट होता है। वॉच 8 और क्लासिक दोनों में Dynamic Lug सिस्टम है, जिससे पुराने स्ट्रैप अब इन नए मॉडल्स पर फिट नहीं होंगे।

2. Classic में फिर से लौटा रोटेटिंग बेजल

वॉच 8 क्लासिक अब 64GB स्टोरेज और Ultra जैसे रोटेटिंग बेजल के साथ आया है। साथ ही इसमें एक नया क्विक एक्सेस बटन भी है, जिससे आप नोटिफिकेशन और फेवरेट फीचर्स को सेकेंड्स में एक्सेस कर सकते हैं।

3. स्क्रीन ब्राइटनेस और सेफ्टी दोनों में टॉप क्लास

इन तीनों मॉडल्स में राउंड सुपर AMOLED डिस्प्ले दिए गए हैं, जिनमें है 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी है। स्क्रीन को सैफायर क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्ट करता है। वॉच 8- 40mm और 44mm और वॉच 8 क्लासिक- 46mm है।

4. Gemini AI और Antioxidant Scanner जैसे हेल्थ फीचर्स

  • पहली बार गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज में सैमसंग ने AI का असली जलवा दिखाया है।
  • Gemini AI Support- आपको नोटिफिकेशन सॉर्टिंग, ऐप्स प्रायोरिटी, और Now Bar जैसे मल्टीटास्किंग फीचर्स देता है।
  • Antioxidant Index Scanner- सिर्फ 5 सेकंड के लिए BioActive Sensor पर अंगूठा रखकर पता लगा सकते हैं कि आपकी डाइट कितनी हेल्दी है यानी आपके शरीर में कितनी मात्रा में स्किन कैरोटीन (Beta-Carotene) है।
  • Vascular Load Tracking & Bedtime Guidance जैसे फीचर्स अब आपकी हार्ट हेल्थ और नींद की क्वालिटी को डीप एनालाइज कर सकते हैं।

5. बैटरी बैकअप, स्टोरेज और कीमत

वैरिएंटबैटरीस्टोरेजकीमत
Watch 8 (BT 40mm)325mAh32GB₹32,999
Watch 8 (BT 44mm)435mAh32GB₹35,999
Watch 8 (LTE 40mm)25mAh32GB₹36,999
Watch 8 (LTE 44mm)435mAh32GB₹39,999
Watch 8 Classic (BT 46mm)445mAh64GB₹46,999
Watch 8 Classic (LTE 46mm)445mAh64GB₹50,999
Watch 8 Ultra590mAh64GB₹56,000

भारत में कब और कहां मिलेगा?

Galaxy Watch Ultra पावर सेविंग मोड में अब भी 100 घंटे तक का बैकअप देती है। इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और 25 जुलाई 2025 से इसकी सेल शुरू होगी। कलर ऑप्शन में Graphite, Silver, White, Titanium Blue जैसे प्रीमियम शेड्स मिल रहे हैं।