क्या आप वाकई iPhone User हो? इन 4 कमाल की ट्रिक्स से होगी असली पहचान !

Published : Jul 06, 2025, 12:37 PM IST
foxconn iphone manufacturing unit noida uttar pradesh electronics factory news

सार

आईफोन यूजर्स के लिए 12 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स—जैसे बैक टैप, स्पेसबार ट्रैकपैड, ड्रैग एंड ड्रॉप और कैलकुलेटर की आसान डिलीट ट्रिकजो आपके आईफोन के इस्तेमाल को और भी स्मार्ट और आसान बना देंगे।

दुनियाभर में iPhone खरीदने का अलग क्रेज है। ये आजकल स्टेटस दिखाने का अलग प्रीमियम बन चुका है। कुल मिलाकर हर कोई आईफोन खरीदने की चाहत रखता है। बहुत से लोग इसे खरीद भी रहे हैं। भले ये आईफोन इस्तेमाल करते हों लेकिन उसके फीचर्स से अंजान हैं। आप भी इन्हीं में से हैं तो ये आर्टिकल काम का है। दरअसल, आज हम आपको iPhone Tips & Tricks के बारे में बताएंगे। जिसे जान आप भी कहेंगे ये मुझे पहले पता क्यों नहीं थीं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

1) iPhone का बैक करेगा काम आसान

आइफोन का बैक साइड बहुत काम की चीज है लेकिन लोग इससे अंजान है। ये काम को और भी आसान कर देता है। सबसे पहले सेटिंग में जाए फिर Accessibility पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक के बाद बैक टैप का ऑप्शन अनेबल कर दें। इसके बाद जैसे ही फोन के बैक पर टैप करेंगे, डबल या ट्रिपल टैप करेंगे। आप स्क्रीकशॉट, स्क्रीन लॉक और सीधा कंट्रोल सेंटर पर जा सकते हैं।

2)ट्रैकपैड बनेगा स्पेसबार

कई बार लंबा मैसेज लिखना पड़ता है। इस दौरान कोई गलती हो जाए तो कर्सर उस जगह पर ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कर्सर को घुमाने की बजाय स्पेसबार लॉन्ग प्रेस करें। इससे कीबोर्ड ट्रैकपेड बन जाएगा और इसे कही भी आसानी से मूव करेगा।

3) Drag & Drop का विकल्प

iOS 15 और उसके बाद के वर्जन में फोटो-लिंक और टेक्स्ट को एप्स के बीच आसानी से ड्रैग किया जा सकता है। इसके लिए सफारी से कोई भी फोटो सिलेक्ट कर लें और लॉन्ग प्रेस करें। फिर दूसरे हाथ से नोट्स-मैसेज ऐप खोले और वहां फोटो को छोड़ दें।

4) सेकेंड में सुधारे गलती

कैलुकेटर में यदि कोई नंबर गलत टाइप कर दी जाए, तो उसे डिलीट करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन आईफोन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। गलत डिजिट लिखने पर उसे स्क्रीन के लेफ्ट-राइट स्वाइप करें। इससे आखिरी का नंबर खुद डिलीट हो जाएगा और बार-बार क्लियर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच