Jio का बड़ा फैसला: 249 वाला प्लान हुआ बंद, अब कौन-से 3 प्लान देंगे राहत?

Published : Aug 19, 2025, 11:23 AM IST
Jio Data Plans

सार

Jio Plans: रिलायंस जियो ने अपने 249 रुपये वाले 1GB प्रति दिन डेटा प्लान को बंद कर दिया है। अब ऑनलाइन पोर्टफोलियो में यह प्लान उपलब्ध नहीं है। जानें 249 रुपये के Jio प्लान से जुड़े लेटेस्ट अपडेट, वजह और बेस्ट विकल्प। 

249 Jio Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने पर डे 1GB डेटा प्लान को बंद करने का फैसला लिया है, यानी रिचार्ज पोर्टफोलियो में अब ग्राहकों को ये प्लान नहीं मिलेगा। बता दें कि प्रीपेड ऑनलाइन कैटेगरी में अब ऐसा कोई रिचार्ज नहीं है जो 1GB डेटा संग आता है। बताया जा रहा है कि ये प्लान अब भी के लिए जियो स्टोर्स और रिटेल दुकानों पर उपलब्ध होगा। वहीं, भविष्य में कंपनी ऐसा प्लान दोबारा लेकर आएगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

249 रुपए वाले प्लान की खासियत

ये रिचार्ज जियो के पॉपुलर प्लान में शामिल था। जहां 28 दिनों की वैधता के साथ पर डे 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता था, हालांकि अब ग्राहक इसे नहीं चुन पाएंगे। इससे इतर ऑनलाइन जियो पोर्टफोलियो में 186, 198 और 239 रुपए वाले प्लान है, हालांकि इनकी वैधता 28 दिनों से कम है।

ये भी पढ़ें- Jio के इन 6 रिचार्ज की कीमत 100 रुपए से कम, यहां देखें मिलने वाले बेनिफिट

5G यूजर्स बनें पैक बंद होने की वजह ?

जियो का टोटल डेटा इस्तेमाल अब बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी कारण 5G यूजर्स है। हालांकि जो लोग 4G सिम इस्तेमाल करते हैं, वह 249 रुपए वाला रिचार्ज पैक चुन रहे थे जिस कारण कंपनी की प्रति यूजर औसत कमाई पर असर हो रही है। यही कारण है कि जियो ने इस प्लान को हटाने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- Aqua Water Purifier ₹3,799 में, हेल्थ और बजट दोनों का ख्याल रखेंगे ये ऑफर्स !

जियो रिचार्ज डिटेल

186 Jio Recharge: इस पैक के तहत टोटल 28GB डेटा मिलता है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS का मजा उठा सकते हैं।

198 Jio Plan: ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है, जो एंटरटेनमेंट का मजा चाहते हैं। यहां पर 14 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा पर डे मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS की सुविधा है।

239 Jio Packs: ये जियो पैक 22 दिनों की वैधता संग आता है। यहां पर 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स,100 SMS पर डे मिलते हैं। ये पैक उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो ज्यादा डेटा चाहते हैं।

डिस्क्लेमर- समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज पैक्स की कीमतों और ऑफर्स में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए रिचार्ज करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइस और बेनिफिट्स जरूर जांच लें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स