Jio top up recharge: जियो के 100 रुपए के अंदर आने वाले रिचार्ज प्लान्स में आपको डेली, वीकली और लंबी वैधता के साथ इंटरनेट डेटा, JioHotstar सब्सक्रिप्शन और बेनिफिट्स मिलते हैं। 

Jio Recharge: जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो 47 करोड़ ग्राहकों तक सेवाएं पहुंचा रही है। वैसे तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए के रिचार्ज प्लान हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है। हालांकि आज हम आपके लिए एक महीने या फिर लंबी वैधता वाले प्लान लेकर नहीं आए हैं, जानें जियो सबसे रिचार्ज प्लान के बारे में जो केवल 100 रुपए के अंदर आते हैं और डेटा का बेनिफिट देते हैं।

11 रुपए वाला जियो रिचार्ज

जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज 11 रुपए का है। यहां पर आपको 1 घंटे की वैधता के साथ 10GB डेटा मिलता है। यदि आप का रिचार्ज खत्म हो गया है या फिर इमरजेंसी के लिए प्लान चाहिए तो इसे चुन सकते हैं। यहां पर किसी भी तरह की कॉलिंग सुविधा नहीं मिलती है।

19 वाला जियो पैक

डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर इसे चुन सकते हैं। इस पैक में 1 दिन के लिए 1GB डेटा मिलता है। यहां पर भी कॉलिंग और SMS का बेनिफिट नहीं है।

ये भी पढ़ें- Aqua Water Purifier ₹3,799 में, हेल्थ और बजट दोनों का ख्याल रखेंगे ये ऑफर्स !

29 रुपए वाला जियो पैक

इस पैक में दो दिनों की वैधता के साथ टोटल 2GB इंटरनेट की सुविधा है।। इसके अलावा यहां पर कोई अन्य लाभ नहीं मिलेंगे।

49 जियो रिचार्ज

ये जियो का सबसे पॉपुलर पैक है। जहां 49 रुपए में 1 दिन के लिए 25 GB डेटा मिलता है। यदि आपका नेट खत्म हो गया है और कुछ डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy A17 धमाकेदार एंट्री को तैयार, जानें कौन से फीचर्स बनाएंगे मिड रेंज का किंग !

69 रुपए वाला जियो प्लान

थोड़ी लंबी वैधता वाला टॉप-अप रिचार्ज चाहिए तो ये पैक बढ़िया रहेगा। यहां पर सात दिनों की वेलेडिटी संग टोटल 6 GB इंटरनेट मिलता है।

100 जियो प्लान

ये पैक उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो नेट के साथ इंटरनेट चाहिए। अगर इस प्लान को चुनते हैं तो 90 दिनों की वैधता के साथ कुल 5 GB डेटा और JioHotsrar Subscription एन्जॉय करें।

डिस्क्लेमर- समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज पैक्स की कीमतों और ऑफर्स में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए रिचार्ज करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइस और बेनिफिट्स जरूर जांच लें।