
Aqua water purifier price: आज के समय में साफ पानी पीने के लिए वाटर प्यूरीफायर जरूरत से बन गया है। बढ़ता प्रदूषण,गंदी पाइपलाइन और केमिकल युक्त पानी को उबालना ही काफी नहीं है। यदि आप भी गंदे पानी के कारण बार-बार बीमार पड़ जाते हैं तो वक्त आ गया है घर के लिए प्यूरीफायर खरीद लिया जाए। पैसों की टेंशन सता रही है तो इसे अमेजन ने खत्म कर दिया है। इस वक्त जानी मानी कंपनी Aqua के वाटर प्यूरीफायर पर 82% तक छूट मिल रही है। यानी डील का फायदा उठाकर पैसों की बचत की जा सकती है।
24,999 रुपए की कीमत पर आने वाला ये वाटर फिल्टर इस वक्त अमेजन से 82% डिस्काउंट के साथ ₹4,499 में खरीदा जा सकता है। डील का फायदा उठाने पर लगभग 19 हजार रुपए की बचत होगी। इसमें 8 स्टेज प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी विद RO+UV+TDS+कॉप और एल्काइन देखने को मिलती है। इससे इतर, 100GDP मोटर, प्रीमियम डिजाइन, हाई स्पीड प्यूरीफिकेशन जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं।
इस प्रोडेक्ट पर अमेजन 80% डिस्काउंट दे रहा है। आप इसे 25000 रुपए के असल प्राइस की बजाय ₹4,946 में ऑर्डर कर सकते हैं। ये 12 लीटर वाटर स्टोरेज कैपेसिटी, 10 राउंड वाटर फिल्टर टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक प्रीमियम डिजाइन, फुली ऑटोमेटिक शट ऑफ फंक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसे घर में इंस्टॉल कराने के लिए अलग से चार्ज देने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट करें।
14,999 रुपए के रियल प्राइस में आने वाला ये प्रोडक्ट अमेजन पर फिलहाल के लिए 75% डिस्काउंट के साथ ₹3,799 में लिस्टेड है। इस डील पर भी 11,200 रुपए बचाए जा सकते हैं। ये 9 लीटर वाटर कैपेसिटी, 30L,15W,40 H सेंटीमीटर डायमेंशन के साथ आता है।
भारत में पानी फिल्टर करने के लिए Aquaguard, Havells, Kent, LG और Blue Star कंपनी के प्यूरीफायर पसंद किए जाते हैं।
वाटर प्यूरीफायर खरीदते समय TDS का ध्यान रखें। यदि TDO 0-150 के बीच है तो प्यूरीफायर के लिए बेस्ट। ये 150-500 की बीच है तो RO+UV प्यूरीफायर बेहतर है। 500+ है टीडीएस तो RO+UV+UF+TDS कंट्रोलर चाहिए। इसके अलावा टैंक कैपेसिटी, वारंटी, मेंटेनेंस भी चेक करना चाहिए।
डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News