Aqua Water Purifier ₹3,799 में, हेल्थ और बजट दोनों का ख्याल रखेंगे ये ऑफर्स !

Published : Aug 18, 2025, 05:07 PM IST
Aqua water purifier price

सार

Aqua Water Purifier Filter: अक्वा वाटर प्यूरीफायर अब भारी डिस्काउंट पर अमेजन से खरीदें। RO+UV+UF+TDS कंट्रोलर और कॉपर टेक्नोलॉजी वाले प्यूरीफायर ₹3,799 से शुरू। घर के लिए बेस्ट वाटर प्यूरीफायर की डील यहां देखें।

Aqua water purifier price: आज के समय में साफ पानी पीने के लिए वाटर प्यूरीफायर जरूरत से बन गया है। बढ़ता प्रदूषण,गंदी पाइपलाइन और केमिकल युक्त पानी को उबालना ही काफी नहीं है। यदि आप भी गंदे पानी के कारण बार-बार बीमार पड़ जाते हैं तो वक्त आ गया है घर के लिए प्यूरीफायर खरीद लिया जाए। पैसों की टेंशन सता रही है तो इसे अमेजन ने खत्म कर दिया है। इस वक्त जानी मानी कंपनी Aqua के वाटर प्यूरीफायर पर 82% तक छूट मिल रही है। यानी डील का फायदा उठाकर पैसों की बचत की जा सकती है।

Aqua 4 in 1 Copper RO Water Purifier

24,999 रुपए की कीमत पर आने वाला ये वाटर फिल्टर इस वक्त अमेजन से 82% डिस्काउंट के साथ ₹4,499 में खरीदा जा सकता है। डील का फायदा उठाने पर लगभग 19 हजार रुपए की बचत होगी। इसमें 8 स्टेज प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी विद RO+UV+TDS+कॉप और एल्काइन देखने को मिलती है। इससे इतर, 100GDP मोटर, प्रीमियम डिजाइन, हाई स्पीड प्यूरीफिकेशन जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं।

Aqua 4 in Water Purifier

इस प्रोडेक्ट पर अमेजन 80% डिस्काउंट दे रहा है। आप इसे 25000 रुपए के असल प्राइस की बजाय ₹4,946 में ऑर्डर कर सकते हैं। ये 12 लीटर वाटर स्टोरेज कैपेसिटी, 10 राउंड वाटर फिल्टर टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक प्रीमियम डिजाइन, फुली ऑटोमेटिक शट ऑफ फंक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसे घर में इंस्टॉल कराने के लिए अलग से चार्ज देने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट करें।

Aqua Water Purifier

14,999 रुपए के रियल प्राइस में आने वाला ये प्रोडक्ट अमेजन पर फिलहाल के लिए 75% डिस्काउंट के साथ ₹3,799 में लिस्टेड है। इस डील पर भी 11,200 रुपए बचाए जा सकते हैं। ये 9 लीटर वाटर कैपेसिटी, 30L,15W,40 H सेंटीमीटर डायमेंशन के साथ आता है।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

घर के लिए कौन सा वाटर प्यूरीफायर सबसे बढ़िया है?

भारत में पानी फिल्टर करने के लिए Aquaguard, Havells, Kent, LG और Blue Star कंपनी के प्यूरीफायर पसंद किए जाते हैं।

वाटर प्यूरीफायर खरीदने से क्या जांचना चाहिए ?

वाटर प्यूरीफायर खरीदते समय TDS का ध्यान रखें। यदि TDO 0-150 के बीच है तो प्यूरीफायर के लिए बेस्ट। ये 150-500 की बीच है तो RO+UV प्यूरीफायर बेहतर है। 500+ है टीडीएस तो RO+UV+UF+TDS कंट्रोलर चाहिए। इसके अलावा टैंक कैपेसिटी, वारंटी, मेंटेनेंस भी चेक करना चाहिए। 

डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच