सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज की तलाश ? देखें जियो-एयरटेल के बेस्ट प्लान

Published : Sep 03, 2025, 06:25 PM IST
jio airtel recharge plan

सार

Jio & Airtel Recharge Plan: जियो और एयरटेल यूजर्स के लिए सिम एक्टिव रखने के लिए देखें बेस्ट रिचार्ज प्लान। ये कम कीमत में लंबी वैधता देते हैं। अगर आप भी ऐसे ही पैक की तलाश में हैं तो यहां देखें प्लान की पूरी जानकारी और मिलने वाले फायदे।

Recharge Plans: ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन में दो सिम होते हैं। रिचार्ज प्लान महंगा होने से दोनों को एक साथ एक्टिव रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी जियो और एयरटेल की सिम एक साथ इस्तेमाल करते हैं और ऐसे रिचार्ज की तलाश में है, जिसकी मदद से महीनों तक सिम एक्टिव रखा जा सके है तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, हम आपको उन 3 प्लान के बारे में बताएंगे जो इस समस्या से निजात दिलाने में आपकी मदद करेंगे।

448 रुपए वाला जियो प्लान

अगर आप जियो सिम एक्टिव रखना चाहते हैं तो 488 रुपए वाला पैक चुन सकते हैं। यहां पर 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1000SMS मिलते हैं। हालांकि ध्यान देनी वाली बात है कि जो लोग डेटा भी चाहते हैं उनके के लिए ये प्लान काम नहीं आएगा। यहां पर केवल कॉल की सुविधा मिलती है। ऐसे में इसे लगभग 3 महीने तक सिम एक्टिव करने के लिए चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  डेटा से Netflix तक सब मिलेगा एक साथ ! देखें एयरटेल रिचार्ज प्लान

548 एयरटेल प्लान के फायदे 

एयरटेल यूजर हैं और सिम एक्टिव रहने के लिए रिचार्ज की तलाश कर रहे हैं तो 548 रुपए वाला पैक चुन सकते हैं। यहां पर डेटा और कॉलिंग दोनों की सुविधा मिलती है। इस पैक के फायदे देखें तो यहां पर आपको 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 7GB डेटा के साथ 900SMS मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: यूपी वालों की मौज ! देखें 28 दिनों के लिए एयरटेल के रिचार्ज प्लान

469 वाला एयरटेल का रिचार्ज प्लान

यदि इंटरनेट की जरूरत नहीं है तो सिम को 84 दिनों तक एक्टिव रखने के लिए आप 469 वाले रिचार्ज प्लान को विकल्प बना सकते हैं। यहां पर 900SMS और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलेगी। यानी आप देश के किसी भी कोने में घंटों बिना किसी टेंशन के बात कर सकते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है। ये पैक अन्य बेनिफिट्स के साथ भी आता है। यहां पर 12 महीनों के लिए Perplexity Pro AI Subscription के साथ 30 दिनों के लिए फ्री हैलोट्यून का मजा उठा सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स