Airtel Recharge List 2025: ₹279, ₹379 और ₹429 वाले यरटेल रिचार्ज प्लान में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Netflix, Hotstar, Zee5 जैसे ओटीटी सब्सक्रिप्शन के फायदे पाएं। जानें एयरटेल के बेस्ट 1 महीने वाले रिचार्ज प्लान्स।
Airtel Recharge Plans: भारत में जियो के बाद एयरटेल दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जो करोड़ों ग्राहकों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है। अक्सर यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी एक से बढ़कर एक ऑफर लाती रहती है। यदि आप भी एयरटेल का एक महीने वाला रिचार्ज ढूंड रहे हैं तो आज हम आपको उन 3 पैक्स के बारे में बताएंगे, जो डेटा के अलावा भी कई अन्य फायदे देते हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
एयरटेल प्रीपेड प्लान 2025
279 वाला एयरटेल रिचार्ज
ये पैक उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जो डेटा से ज्यादा मनोरंजन चाहते हैं। यहां पर 30 दिनों की वैधता के साथ कई सारे सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।
फायदे
- 1 महीने की वैधता
- टोटल 1GB डेटा
- Netflix Basic सब्सक्रिप्शन
- JioHotstar सब्सक्रिप्शन
- Zee5 प्रीमियम एक्सेस
- एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम
ध्यान देनी वाल बात- यहां पर प्रतिदिन डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा नहीं है। हालांकि, जो लोग कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन चाहते हैं वो इसे चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- iPhone से सैमसंग तक के फोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा बंपर ऑफर, 65 हजार तक बचाने का मौका!
379 वाला एयरटेल पैक
28 दिनों की वैधता के साथ आने वाला ये प्लान बहुत पॉपुलर है। जहां डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
फायदे-
- 2GB डेटा हर दिन
- अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स
- 100SMS पर डे
- 1 साल के लिए Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन
- अनलिमिटेड 5G डेटा
- Airtel Xstream app एक्सेस
ये भी पढ़ें- Gemini से Grok तक, यहां देखें सबसे पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन प्लान
429 वाला एयरटेल प्लान
अगर आप डेटा लिमिट ज्यादा चाहते हैं तो इस पैक को विकल्प बना सकते हैं।
फायदे-
- 1 महीने की वैधता
- 100SMS हर रोज
- 2.5GB डेटा पर डे
- अनलिमिटेड कॉल्स
- 5 रुपए टॉकटाइम
- अनलिमिटेड 5G डेटा
- 12 महीने के लिए Perplexity Pro AI
- Airtel Xstream app सब्सक्रिप्शन
609 वाला एयरटेल पैक
हाल में यूजर्स के लिए एयरटेल नया रिचार्ज प्लान लेकर आया है। जिसकी कीमत 609 रुपए है, यहां पर भी कॉलिंग-डेटा के साथ अन्य लाभ मिलते हैं।
फायदे-
- 30 दिनों की वैधता
- 60GB टोटल डेटा
- 300 SMS पर डे
- अनलिमिडेट कॉल्स
- 12 महीनों के लिए Perplexity Pro AI
