
ग्राहकों को एक से बढ़कर एक डेटा प्लान ऑफर करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों में होड़ मची रहती है। 1 दिन से लेकर एक साल के रिचार्ज प्लान की लंबी लिस्ट जियो-एयरटेल और VI के पास मौजूद है। अगर आप 4G से हटकर 5G सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पैक को लेकर कन्फ्यूज हैं तो अब इस दिक्कत का भी हल मिल गया है।
आप Airtel-Jio या फिर वीआई यूजर हैं तो ये खबर काम की है। यहां, हम आपको तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते 5G Recharge Plan के बारे में बताएंगे, जिसे पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
जियो यूजर हैं और सस्ता 5G प्लान ढूंढ रहे हैं तो 198 रुपए वाला पैक चुन सकते हैं। ये प्लान कम कीमत में ढेर सारे लाभ देता है।
फायदे-
नुकसान- ये रिचार्ज कई सारे लाभ तो देता है पर, 14 दिन की वैधता के साथ आता है। जो यूजर लॉन्ग वेलेडिटी पसंद करते हैं, उन्हें ये पैक कम पसंद आ सकता है।
ये भी पढ़ें- हर महीने OTT और डेटा की तलाश खत्म ! यहां देखें 3 धमाकेदार Jio Recharge
जियो के मुकाबले एयरटेल का 5G प्लान थोड़ा महंगा है। आप इस पैक को चुनते हैं तो 379 रुपए खर्च करने होंगे।
फायदे-
नुकसान- पैक में डेली बेसिस पर नहीं बल्कि कुल 60GB डेटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- हर महीने OTT और डेटा की तलाश खत्म ! यहां देखें 3 धमाकेदार Jio Recharge
जियो की तरह VI भी सस्ता 5G रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इस प्लान के लिए 299 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
फायदे
नुकसान- इस प्लान के तहत कंपनी कोई भी एडिशनल बेनिफिट नहीं दे रही है।