Jio Recharge Plan 2025: जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जानें 3 जियो रिचार्ज प्लान के बारे में, जिसमें मिलेगा रोजाना डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन।

जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। 47 करोड़ से ज्यादा लोग जियो की सेवाओं का लाभ उठाते हैं। अगर आप भी जियो सिम इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर काम की है। यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए अक्सर पोर्टफोलियो में बदलाव होता रहता है। यही कारण है, अब कंपनी 28 दिनों वाले रिचार्ज पैक की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रही है। यदि आप भी 1 महीने का जियो रिचार्ज (Jio Recharge) ढूंढ रहे हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए।

यहां जानें, जियो के उन 3 रिचार्ज प्लान के बारे में, जो डेटा- कॉलिंग के साथ मस्ती का फुल डोज देंगे। ये प्लान कई सारे OTT Subscription संग आते हैं। आइए जानते हैं, जियो के इन रिचार्ज के बारे में।

Jio Plan 398

398 रुपए में जियो का ये प्लान सस्ता और किफायती है। जहां ग्राहकों को डेटा के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। ये पैक उन लोगों के लिए बढ़िया है जो हर महीने रिचार्ज कराना ज्यादा मुफीद समझते हैं।

फायदे

  • 28 दिनों की वैधता
  • पर डे 2GB डेटा
  • हर रोज 100SMS
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • JioTV Premium सब्सक्रिप्शन
  • JioHotstar, SonyLIV, Zee5, Prime Video का सब्सक्रिप्शन

ये भी पढ़ें- UP East वालों के लिए 15 Jio रिचार्ज प्लान्स: कम दाम में ज्यादा धमाल, देखें लिस्ट

Jio Recharge 448

डेटा के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन चाहिए तो इस पैक पर नजर डाल सकते हैं।

फायदे-

  • 28 दिनों की वैलिडिटी
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • हर रोज 2GB डेटा
  • 100SMS पर डे
  • अनलिमिटेड 5G डेटा (ये इलाके पर निर्भर करता है।)
  • SonyLIV, Zee5, JioCinema Premium समेत 12 OTT सब्सक्रिप्शन

ये भी पढ़ें- 100 गोलियां, करोड़ों का खर्च फिर भी नहीं लौटी जवानी ! Bryan Johnson को लगा बड़ा झटका

445 Jio Pack Detail

इस पैक में इंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलता है। जिन लोगों को ज्यादा इंटरनेट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म चाहिए वो इसे चुन सकते हैं।

फायदे-

  • हर दिन 2GB डेटा का मजा (डेली लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी)
  • 100SMS पर डे
  • 12 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन
  • JioCinema Premium, SonyLIV, ZEE5 सब्सक्रिप्शन
  • 28 दिनों की वैधता
  • अलिमिटेड 5G डेटा ( ये डिवाइस और एरिया पर निर्भर करता है)

नोट- समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज पैक्स की कीमतों और ऑफर्स में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए रिचार्ज करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइस और बेनिफिट्स जरूर जांच लें।