जीयो और एयरटेल 5G यूजर्स को बड़ा झटका मिलने वाला है। दोनों ही कंपनियां 5G प्लान को बंद करने वाली हैं। इसके साथ ही कीमतों में भी बढ़ोतरी करने वाली हैं।
टेक न्यूज। भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की दो दिग्गज कंपनियों ने अपने प्रीमियम ग्राहकों को झटका दे दिया है। कंपनियों ने अपना 5G डाटा प्लान बंद करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 2024 के दूसरे छह महीने में 5जी सर्विस के लिए 4जी की तुलना में करीब 10 फीसदी अधिक चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स के लिए यह जेब ढीली करने वाला प्लान है।
इस बारे में टेलीकॉम से जुड़े जानकारों का कहना है कि यूजर्स को 5जी की आदत लगाने के बाद उनसे अधिक पैसे चार्ज करना मोनेटाइजेशन और कंपनियों का रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए उठाया जाने वाला कदम है। इसलिए अब यूजर्स को डाटा प्लान इस्तेमाल करने में सतर्कता बरतनी होगा
पढ़ें अगर आपके मोबाइल में ऑन है ये सेटिंग तो तुरंत ऑफ करें, वरना पछताएंगे
अब नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
जीयो और एयरटेल ने 5जी प्लान में कई सारी तब्दीलियां कर दी हैं। जैसे की अब इस पर अनलिमिटेड डॉटा को खत्म कर दिया जाएगा। यानी सिम रीचार्ज कराने पर यूजर्स को पहले की तरह अनलिमिटेड डाटा नहीं मिला करेगा कि वह जितना चाहें इस्तेमाल करें। दोनों ही कंपनियों के ग्राहकों को निर्धारित सीमा तक डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।
दोनों कंपनियां बढ़ाएंगी दाम
टेलीकॉम इंडस्ट्री के जानकारों की माने तो दोनों ही कंपनियां जियो औऱ एयरटेल की ओऱ से कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोतरी मोबाइल टैरिफ में की जाएगी। हालांकि अनुमान के मुताबिक जीयो औऱ एयरटेल 5जी प्लान की कीमत 4जी प्लान से करीब 10 फीसदी होने की संभावना है। वे इस प्लान के साथ 30 फीसदी तक अतिरिक्त डेटा दे सकते हैं ताकि ग्राहक उनकी सर्विस लेने के लिए आएं।