Jio का धमाकेदार दिवाली ऑफर! 1 साल तक मुफ्त इंटरनेट और भी बहुत कुछ...

दिवाली पर जियो धमाका! 20 हजार की खरीदारी पर 1 साल का मुफ्त इंटरनेट, साथ ही JioBharat फोन पर बंपर छूट। 3 नवंबर तक My Store से खरीदें और फायदा उठाएँ!

rohan salodkar | Published : Oct 30, 2024 10:51 AM IST

मुंबई: भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स के साथ नंबर 1 पर काबिज रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर लेकर आया है। मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो ने कई ऑफर्स की घोषणा के बाद अब एक साल तक मुफ्त इंटरनेट देने का बड़ा ऐलान किया है। बढ़ती कीमतों के चलते यूजर्स को खोते जा रहे जियो की कोशिश कम कीमत में बेहतर सेवा देकर ग्राहकों को बनाए रखने की है।

इंटरनेट यूजर्स के लिए दिवाली के मौके पर नया ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक मुफ्त में डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी।

Latest Videos

दिवाली ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को 1 साल तक मुफ्त अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। यह ऑफर पाने के लिए ग्राहकों को 20 हजार रुपये तक की खरीदारी करनी होगी। My Store से 20 हजार रुपये की खरीदारी पर 1 साल का मुफ्त इंटरनेट ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 1 साल वाला ऑफर 3 नवंबर तक ही मिलेगा। 3 नवंबर से पहले My Store से 20 हजार रुपये की खरीदारी करनी होगी। यहाँ खरीदारी करके आप इस खास ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं, दिवाली स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहकों को Air Fiber प्लान भी दिया जा रहा है। ग्राहकों को बिना कोई शुल्क दिए 3 महीने का पैकेज दिया जा रहा है। नए ग्राहकों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। जियो सावन म्यूजिक से भी तीन महीने का मुफ्त ऑफर जारी किया गया है।

699 रुपये में जियो भारत 4G फोन


जियो ने अपने भारत 4G फोन की कीमत में भारी कटौती की है। इसके चलते अब जियो भारत 4G फोन सिर्फ 699 रुपये में उपलब्ध है। दिवाली के जश्न में जियो भारत 4G फोन की कीमतों में 30% की कटौती की गई है। यह एक सीमित समय के लिए ऑफर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Diwali 2024: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी!
राम आएंगे... दीपों से जगमग होगी अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक 500 साल बाद होगी ऐतिहासिक दिवाली
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
दिवाली पर इस खास मंदिर में लगता है कुंवारों का मेला, फटाफट हो जाती है शादी!