249 वाला जियो पैक नहीं तो क्या हुआ, ये 5 रिचार्ज देंगे फुल डेटा कॉलिंग का मजा !

Published : Aug 23, 2025, 08:03 AM IST
Jio World Number 1

सार

Jio Plans: जियो ने 249 रुपए वाला प्लान बंद कर दिया है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं। जानें 239, 299, 319, 329 और 399 रुपए वाले जियो के बेस्ट रिचार्ज पैक्स जिनमें डेटा, कॉलिंग और फ्री सब्सक्रिप्शन के फायदे मिलते हैं।

Jio Recharge Plans: जियो ने हाल में ग्राहकों को झटका देते हुए ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टफोलियो से 249 रुपए वाला पैक हटा दिया है। यहां पर 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेटा पर डे, वॉयस कॉलिंग समेत कई अन्य बेनिफिट मिलते थे। यदि आप इस रिचार्ज को चुनते थे लेकिन अब समझ नहीं क्या कौन सा प्लान चुनें तो परेशान होने की बात नहीं है। आज हम आपको जियो के अन्य 5 पैक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है।

239 Jio Pack

भले जियो ने 249 रुपए वाला पैक बंद कर दिया है लेकिन आप 10 रुपए कम खर्च करके 239 रुपए वाला रिचार्ज चुन सकते हैं। यहां पर हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ, JioTV और JioAICloud का एक्सेस मिलता है। हालांकि ये पैक मात्र 22 दिनों की वैधता के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- लंच बॉक्स से वॉटर बोतल तक, Cello के इन 5 प्रोडेक्ट पर बंपर डिस्काउंट !

299 Jio Pack

आप लंबी वैधता चाहते हैं तो 249 रुपए की बजाय 299 रुपए वाला जियो का रिचार्ज चुन सकते हैं। यहां पर यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS पर डे मिलते हैं। इसके अलावा JioTV, JioAICloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

319 Jio Pack

पैक की खासियत इसकी वैधता है। यहां पर वैलिडिटी 28 दिनों की नहीं बल्कि पूरे महीने की मिलती है। यदि इस प्लान को लेते हैं तो 1.5GB डेटा संग JioTV,JioAICloud का एक्सेस मिलेगा। ये पैक उन लोगों के लिए बेहतर है जो तय तारीख पर रिचार्ज करना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें- JioSaavn Pro तीन महीने के लिए फ्री! जानें ऑफर कैसे करें रिडीम

329 Jio Pack

28 दिनों की वैधता के साथ आने वाला ये पैक म्यूजिक लवर लिए खासा है। यहां पर 1.5GB पर डे डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के अलावा JioTV, JioAICloud और JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन एन्जॉय कर सकते हैं।

399 Jio Pack

जियो का ये रिचार्ज उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है, जो ज्यादा डेटा पसंद करते हैं। यहां पर आपको 28 दिनों के लिए 2.5GB डेटा पर डे और जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। हालांकि अगले दो महीनों के लिए हॉटस्टार चलाने के लिए अलग से रिचार्ज करना पड़ेगा।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स